राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

नीट परीक्षा से पहले स्टूडेंट ने की आत्महत्या, 2 साल से एग्जाम की कर रहा था तैयारी - NEET Student suicide - NEET STUDENT SUICIDE

भरतपुर में शनिवार रात को एक नीट स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली. आज रविवार को उसका नीट का एग्जाम था, लेकिन परीक्षा से पहले ही उसने आत्महत्या कर ली.

NEET STUDENT SUICIDE
नीट परीक्षा से पहले स्टूडेंट ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 1:17 PM IST

भरतपुर. शहर के बृज नगर में शनिवार देर रात को एक नीट के अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली. विद्यार्थी नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था और आज रविवार को उसकी परीक्षा थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही उसने आत्महत्या कर ली. रविवार दोपहर को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

आरबीएम चौकी प्रभारी सुल्तान ने बताया कि लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मिर्चुआ निवासी मनीष (18) पुत्र हरभान सिंह शहर के बृज नगर में अपने बड़े भाई के साथ किराए के कमरे में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. शनिवार शाम को बड़ा भाई सब्जी खरीदने बाजार गया. जब वो लौटकर कमरे पर पहुंचा तो उसने मनीष को आत्महत्या की स्थिति में देखा. बड़े भाई व अन्य लोग उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर रविवार सुबह परिजन अस्पताल पहुंच गए. दोपहर को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि मनीष के पिता एक किसान है.

इसे भी पढ़ें-शिक्षा नगरी में दम तोड़ रहे 'भविष्य के सपने', पिछले 48 घंटों में 2 बच्चों ने दी जान, एक ने लिखा "मुझसे नहीं हो पाएगा" - Students Suicide in kota

बता दें कि नीट यूजी 2024 की परीक्षा आज 5 मई को आयोजित हो रही है. यह परीक्षा देश और विदेश के 571 शहरों में आयोजित होगी, जिसमें 557 शहर भारत के हैं, जबकि 14 शहर विदेशी हैं. देश भर में करीब 5000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details