भोपाल :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 100 साल से वीरान पड़े पैलेस में भी स्त्री 2 फिल्म की शूटिंग हुई थी. इस पैलेस के बारे में कहा जाता है कि यहां पहले कब्रिस्तान हुआ करता था, इस वजह से इसके अंदर जाने से आज भी लोग कतराते हैं. इस क्षेत्र से लगे इलाकों में रहने वाले लोग दावा करते हैं कि भोपाल के इस भुतहा महल में कई आत्माएं हैं और लोगों ने एक सफेद साये को यहां अक्सर देखा है. दावा किया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी यहां अजीब घटनाएं घटी थीं.
150 साल पुरानी है यह हवेली
बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही स्त्री 2 की शूटिंग जिस भुतहा महल में हुई, उसे भोपाल का ताजमहल कहा जाता है. इतिहासकार रिजवान खान कहते हैं, '' इस पैलेस का निर्माण शाहजहां बेगम ने साल 1984 में कराया था और इसका नाम आगरा के ताजमहल के नाम पर रखा गया था. इस महल के बनाए जाने के बाद कई साल तक यहां जश्ने ताजमहल का उत्सव किया गया, लेकिन बाद में शाहजहां बेगम को कैंसर हुआ और वे यहां से दूसरी जगह रहने चलीं गईं. महल से पहले यहां कब्रिस्तान हुआ करता था. महल बनने के बाद बेगम इसमें कुछ समय ही रह सकीं और फिर यह पैलेस वीरान ही रहा है. करीबन 100 साल से यह पैलेस वीरान है.''
शूटिंग के वक्त हुईं अजीब घटनाएं
बताया जाता है कि स्त्री 2 की शूटिंग के दौरान फिल्म मेकर्स को स्थानीय लोगों ने आगाह किया था कि यदि रात के वक्त शूटिंग हो तो यहां भूलकर भी इत्र या परफ्यूम का उपयोग न करें. साथ ही ये भी कहा गया था कि महल के अंदर महिलाएं सीधे बाल धोकर या बाल खोलकर यहां शूटिंग न करें. हालांकि, कुछ क्रू मेंबर्स ने इस बात को हल्के में लिया और फिर उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं घटीं, जिसका जिक्र राजकुमार राव ने खुद एक पॉडकास्ट में भी किया है.