मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

भोपाल के भुतहा महल में हुई है स्त्री टू की शूटिंग, 100 सालों से है वीरान, शूटिंग के वक्त हुई थीं अजीब घटनाएं - Stree 2 bhopal connection - STREE 2 BHOPAL CONNECTION

बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टॉरर फिल्म स्त्री 2 धमाल मचा रही है. स्त्री 2 फिल्म का मध्यप्रदेश से डायरेक्ट कनेक्शन जुड़ा हुआ है. इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों-कस्बों में हुई है. इनमें से एक स्थान ऐसा भी है, जिसे भूतों का गढ़ कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

STREE 2 BHOPAL CONNECTION
भोपाल के भुतहा महल में हुई है स्त्री टू की शूटिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 6:28 PM IST

भोपाल :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 100 साल से वीरान पड़े पैलेस में भी स्त्री 2 फिल्म की शूटिंग हुई थी. इस पैलेस के बारे में कहा जाता है कि यहां पहले कब्रिस्तान हुआ करता था, इस वजह से इसके अंदर जाने से आज भी लोग कतराते हैं. इस क्षेत्र से लगे इलाकों में रहने वाले लोग दावा करते हैं कि भोपाल के इस भुतहा महल में कई आत्माएं हैं और लोगों ने एक सफेद साये को यहां अक्सर देखा है. दावा किया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी यहां अजीब घटनाएं घटी थीं.

150 साल पुराने महल की जानकारी देते इतिहासकार (Etv Bharat)

150 साल पुरानी है यह हवेली

बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही स्त्री 2 की शूटिंग जिस भुतहा महल में हुई, उसे भोपाल का ताजमहल कहा जाता है. इतिहासकार रिजवान खान कहते हैं, '' इस पैलेस का निर्माण शाहजहां बेगम ने साल 1984 में कराया था और इसका नाम आगरा के ताजमहल के नाम पर रखा गया था. इस महल के बनाए जाने के बाद कई साल तक यहां जश्ने ताजमहल का उत्सव किया गया, लेकिन बाद में शाहजहां बेगम को कैंसर हुआ और वे यहां से दूसरी जगह रहने चलीं गईं. महल से पहले यहां कब्रिस्तान हुआ करता था. महल बनने के बाद बेगम इसमें कुछ समय ही रह सकीं और फिर यह पैलेस वीरान ही रहा है. करीबन 100 साल से यह पैलेस वीरान है.''

भोपाल का ताजमहल जहां हुई है स्त्री 2 की शूटिंग (Etv Bharat)

शूटिंग के वक्त हुईं अजीब घटनाएं

बताया जाता है कि स्त्री 2 की शूटिंग के दौरान फिल्म मेकर्स को स्थानीय लोगों ने आगाह किया था कि यदि रात के वक्त शूटिंग हो तो यहां भूलकर भी इत्र या परफ्यूम का उपयोग न करें. साथ ही ये भी कहा गया था कि महल के अंदर महिलाएं सीधे बाल धोकर या बाल खोलकर यहां शूटिंग न करें. हालांकि, कुछ क्रू मेंबर्स ने इस बात को हल्के में लिया और फिर उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं घटीं, जिसका जिक्र राजकुमार राव ने खुद एक पॉडकास्ट में भी किया है.

पैलेस के हर कमरे का अलग इंटीरियर

इतिहासकार रिजवान खान बताते हैं, '' बेगम शाहजहां को महल की अंदरूनी साज सज्जा का बेहद शौक था, इसलिए 120 कमरों वाले इस महल में इंटीरियर बेहद खूबसूरत कराया गया था. उन्होंने हर कमरे का अलग इंटीरियर कराया था. हर कमरे में अलग रंग के परदे, कमरे का कलर अलग हुआ करता था. भोपाल का ताजमहल तकरीबन 17 एकड़ में फैला हुआ था. इसमें 8 बड़े हॉल भी बनाए गए थे. इसकी भव्यता अंदर से आज भी देखने लायक है, लेकिन देखरेख के अभाव में यह खत्म होता जा रहा है.''

150 साल पुराने इस महल से आज भी डरते हैं लोग (Etv Bharat)

Read more -

मध्यप्रदेश में सीजन की 90 प्रतिशत बारिश पूरी, समय से पहले कोटा पूरा होगा, फिर बोनस बरसात


मध्यप्रदेश के इन स्थानों पर हुई स्त्री 2 की शूटिंग

स्त्री 2 की शूटिंग भोपाल के ताज पैलेस के अलावा भोपाल के इस्लाम नगर में भी हुई है. स्त्री 1 के बाद स्त्री 2 में भी अपनी खास साड़ियों के लिए प्रसिद्ध चंदेरी में भी इसे फिल्माया गया है. फिल्म में चंदेरी के राजपूती किले, महल और गलियों के कई दृश्य दिखाए गए हैं. मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ की खूबसूरती भी इस फिल्म में देखने मिलती है.

Last Updated : Aug 27, 2024, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details