झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

गोड्डा - दिल्ली ट्रेन पर पथराव, दरवाजा नहीं खोले जाने से नाराज हुए यात्री - STONE PELTING ON TRAIN

गोड्डा - दिल्ली ट्रेन पर पथराव की घटना घटी है. घटना गिरिडीह के जमुआ में घटी है.

STONE PELTING ON TRAIN
गोड्डा दिल्ली ट्रेन पर पथराव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 6:16 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 6:44 PM IST

गिरिडीहः गोड्डा से गिरिडीह होते हुए कोडरमा के रेल लाइन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर पथराव हुआ है. पथराव की यह घटना गिरिडीह के जमुआ में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की है. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया.

बताया जाता है कि बुधवार को ट्रेन जैसे ही जमुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफार्म पर खड़े यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे लेकिन बोगी का दरवाजा बंद था, जिसे बार बार कहने पर खोला नहीं गया. दरवाजा नहीं खोले जाने से कई यात्री पटरी पर आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान ट्रेन पर पथराव भी किया जाने लगा.

ट्रेन पर पथराव करते यात्री और मामले में कार्रवाई की जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)

मामले की सूचना जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली. सूचना पर तुरंत ही स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया. पुलिस पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत करवाया. जिसके बाद ट्रेन खुली

परीक्षार्थी भी चढ़ने से हुए वंचित

इधर ट्रेन का दरवाजा नहीं खोले जाने से कई वैसे यात्री भी ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए, जिन्होंने ने पूर्व में ही सीट का आरक्षण करवा रखा था. एक अभ्यर्थी ने बताया कि उनकी परीक्षा है और उन्होंने डेढ़ माह पहले ही आरक्षण करवा रखा था. इसके बावजूद उन्हें ट्रेन और चढ़ने नहीं दिया गया. इधर कई यात्री प्रयागराज जाने वाले थे, इन्हें भी ट्रेन में जगह नहीं मिली. लोग रेलवे से नाराज दिख रहे थे.

दूसरी तरफ पथराव की इस घटना को रेलवे के अलावा जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है. गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर तुरंत ही जमुआ थाना की पुलिस को भेजा गया. इसके अलावा आरपीएफ भी पहुंच गई. चूंकि कुम्भ जानेवालों के साथ साथ कई यात्रियों की भीड़ थी. लोगों को समझाया गया और स्थिति को तुरंत ही नियंत्रण में ले लिया गया.

ये भी पढ़ेंः

कुंभ की भीड़: उलझे रिजर्वेशन और सामान्य टिकट वाले यात्री, एक घंटे तक खड़ी रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे का गजब कारनामा, स्टॉपेज पर नहीं रुकी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मालगाड़ी से भेजा

महाकुंभ में डुबकी की चाहत होगी पूरी, रांची से होकर गुजरेंगी 10 ट्रेनें, स्पेशल ट्रेन भी तैयार, देखें टाइम टेबल

Last Updated : Feb 12, 2025, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details