वाराणसी :आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. श्री श्री रविशंकर ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने के साथ ही विश्वनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. विश्वनाथ मंदिर के त्रंबकेश्वर हाल में विकसित भारत एंबेसडर के तहत नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें 300 से ज्यादा महिलाओं ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर ने महिलाओं को नमन करते हुए नारी शक्ति को एकजुट होकर देश को आगे बढ़ने का आह्नान किया.
अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार रात में भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था. शनिवार सुबह उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही काल भैरव मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वह सीधे ललिता घाट स्थित गंगा के तट से एक पत्र में गंगाजल लेकर बाबा का अभिषेक करने के लिए पहुंचे. जलाभिषेक के बाद श्री श्री रविशंकर ने विधिवत भगवान विश्वनाथ का पूजन किया और त्रंबकेश्वर भवन में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम के तहत महिलाओं के साथ संगोष्ठी में भाग लिया.
श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में आज तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी. जेंडर इक्वलिटी की बात पूरी दुनिया में की जाती है, लेकिन भारत ने इसे लागू करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि इस देश ने संसद में पहली बार महिलाओं के रिजर्वेशन के लिए बिल पास किया. आज हमारे देश में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, क्योंकि एक महिला कई लोगों पर प्रभाव डाल सकती है. चाहे घर हो, बाहर हो, समाज हो आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं. इसलिए महिला शक्ति देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है और निभा रही है.