झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर पहुंचे धनबाद के चिटाही धाम, कहा- कुंभ से कम नहीं यह स्थान - SHRI RAM MAHA YAGYA ORGANIZED

धनबाद में चिटाही रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर शामिल हुए. उन्होंंने कहा कि सब के मन में राम रमता है.

SHRI RAM MAHA YAGYA ORGANIZED
श्री श्री रविशंकर पहुंचे चिटाही धाम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 7:50 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 8:11 PM IST

धनबाद: चिटाही रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव पर श्रीराम महायज्ञ का आयोजन 4 फरवरी से शुरू हुआ. रामराज महायज्ञ के मुख्य यजमान सांसद ढुल्लू महतो उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी हैं. वहीं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सहित सैकड़ों लोग आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. 4 फरवरी को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है.

श्री श्री रविशंकर पहुंचे चिटाही धाम (Etv Bharat)

आयोजन के तीसरे दिन आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर सांसद ढुल्लू महतो के आवास पहुंचे. आवास में सांसद सहित पूरे परिवार ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया. वहीं सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि श्री श्री रविशंकर के चिटाही आने से यह धाम पावन हो गया है. सभी लोग धन्य हो गए हैं. कोयलांचल वासियों को आशीर्वाद दिया है.

वहीं आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा कि जहां भी जाता हूं सभी अपने लगते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हम अपने घर आये हैं. सांसद ने भक्ति श्रद्धा से हमसे आग्रह किया था, इसलिए यहां पहुंचे हैं. हर किसी के मन में राम रमता है. महाकुंभ में हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि राजनीति की अपनी जगह है. वहां जो अध्यात्म चल रहा है उसे देखना चाहिए.

वहीं चिटाही धाम के मंच पर आते है श्री श्री रवि शंकर ने पहले जय श्रीराम के नारे लगाए. बाद में उन्होंने कहा कि यह बहुत भव्य धाम है. यह दिव्य और भव्य धाम, किसी कुंभ से कम नहीं है. जहां भगवान का स्मरण करते हैं, वहीं कुंभ होता है. जहां मिलकर भजन और कीर्तन करते हैं, समझ लेना स्वर्ग का द्वार खुल गया है.

ये भी पढ़ें:

धनबाद के चिटाही धाम का वार्षिक महोत्सव, कलश यात्रा में शामिल हुए ढुल्लू महतो, रंग-बिरंगी झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

सांसद ढुल्लू महतो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, श्री राम महायज्ञ में शामिल होने का दिया निमंत्रण, जानें क्या होगा कार्यक्रम

Last Updated : Feb 6, 2025, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details