पलामू: इंसान के बच्चों के रोटी और दूध खाकर बड़े होने की कहानी आम है. लेकिन हम आपको ऐसी कहानी बता रहे हैं, जिसमें एक हाथी का बच्चा रोटी और दूध खाकर बड़ा होता है और महावत उसे उसका मां-बाप बनकर पालता है.
बात 2011-12 के दौरान की है. पलामू टाइगर रिजर्व के बारेसाढ़ इलाके में वज्रपात की चपेट में आकर एक मादा हाथी की मौत हो गई. मादा हाथी के साथ एक छोटा बच्चा भी था, वज्रपात से वह सकुशल बच गया था. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की नजर इस हाथी के बच्चे पर पड़ी. उन्होंने इसका रेस्क्यू किया और बेतला नेशनल पार्क के इलाके में लेकर आ गए.
महावत को सौंपी गई बच्चे की जिम्मेदारी
बेतला नेशनल पार्क में इस छोटे से हाथी के बच्चे का नामकरण किया गया, इसका नाम राखी रखा गया. अधिकारियों ने राखी की देखभाल की जिम्मेदारी सत्येंद्र सिंह नाम के महावत को दी. राखी की देखभाल करना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन सत्येंद्र सिंह ने इसे बड़ी सिद्दत से किया. उन्होंने मां-बाप बनकर उसका पालन-पोषण किया. सत्येंद्र सिंह जहां भी जाते, राखी उनके पीछे-पीछे जाती और उनके साथ रहती. सत्येंद्र सिंह बताते हैं कि पहले तो इसे पालने में काफी परेशानी आई, लेकिन बाद में यह सामान्य हो गई.
"शुरुआत में राखी का पालन-पोषण करना बड़ी चुनौती थी. राखी को रोजाना रोटी और दूध दिया जाता था. पाउडर से करीब 11 लीटर दूध तैयार कर रोटी के साथ दिया जाता था. समय के साथ धीरे-धीरे राखी सामान्य हो गई और आज वह बेतला नेशनल पार्क में रह रही है."- सत्येंद्र सिंह, महावत
राखी आज बेतला नेशनल पार्क में आकर्षण का मुख्य केंद्र है. उसे देखने काफी संख्या में पर्यटक आते हैं.
"राखी को विभाग ने बहुत ही सावधानी से पाला है. आज वह बेतला नेशनल पार्क में मौजूद है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. राखी की मां की मौत बिजली गिरने से हो गई थी जिसके बाद उसे बेतला नेशनल पार्क लाया गया था." - संतोष कुमार सिंह, फॉरेस्टर