देहरादून: उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के कामों में 130 करोड़ रुपए के घोटाले सामने आए हैं. इस मामले में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में 6 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. अब इन मामलों को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है.
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने पर्यटन विभाग, आईटीआई, दून मेडिकल कॉलेज समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं में पैसों की हेराफेरी, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और धन के दुरुपयोग के मामलों में 130 करोड़ की वित्तीय अनियमिताएं और गबन के संबंध में मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही पुलिस को मामले में अधिकारियों की विभागीय जांच की रिपोर्ट का इंतजार है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन सेल को निर्देशित किया है कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाए.
बता दें कि, साल 2012 से 2018 के बीच उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) को प्रदेश में आईटीआई संस्थानों के भवन, डिजास्टर रिलीफ सेंटर के निर्माण कार्य, पर्यटन विभाग के निर्माण कार्य, बैकअप एनर्जी प्रोजेक्ट और दून मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लॉक भवन के निर्माण के साथ अन्य कई करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट दिए थे.
आरोप है कि इन्हीं 6 सालों में निर्माण निगम के तत्कालीन अधिकारियों ने लेखा अधिकारी के साथ मिलकर करीब 130 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला कर दिया. इस घोटाले की भनक जब उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को लगी तो पूरे प्रकरण की विस्तृत विभागीय जांच साल 2019 में शुरू हुई.