ETV Bharat / bharat

मौसम बना बाधक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखबा दौरा स्थगित, अब मार्च में आने की संभावनाएं - PM UTTARAKHAND TOUR POSTPONED

मौसम के अलर्ट के कारण पीएम मोदी का मुखबा व हर्षिल का प्रस्तावित दौरा स्थगित हो गया है.प्रधानमंत्री अब मार्च में इस दौरे पर आएंगे.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Uttarakhand Information Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 12:17 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में शीतकालीन यात्रा में शामिल होने आ रहे थे. लेकिन मौसम विभाग के द्वारा बर्फबारी और येलो अलर्ट को देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित करना पड़ा है. अब पीएम नरेंद्र मोदी मार्च में आ सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी. मंदिर और प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया गया था. वहीं जनसभा के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा फिलहाल स्थगित करके अगले महीने 6 मार्च को पीएम का दौरा प्रस्तावित रखा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे लगातार प्रधानमंत्री के इस दौर की तैयारी की समीक्षा भी कर रहे थे.

फिलहाल मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का द्वारा स्थगित हुआ है. हम जल्द ही दौरे की नई तारीख तय करेंगे. हालांकि अभी संभावना यही है कि अगले महीने 6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी दौरे पर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए यह दौरा प्रस्तावित है.
- विनय शंकर पांडे, गढ़वाल कमिश्नर -

अभी तक 36 हजार से अधिक श्रद्धालु इस बार शीतकालीन यात्रा पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री अगर मार्च महीने में भी उत्तरकाशी यानी शीतकालीन यात्रा के दौरे पर आते हैं तो एक नया संदेश और बेहतर संदेश उत्तराखंड की इस यात्रा से देश-विदेश में जाएगा.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम के इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है.

पढ़ें-

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में शीतकालीन यात्रा में शामिल होने आ रहे थे. लेकिन मौसम विभाग के द्वारा बर्फबारी और येलो अलर्ट को देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित करना पड़ा है. अब पीएम नरेंद्र मोदी मार्च में आ सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी. मंदिर और प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया गया था. वहीं जनसभा के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा फिलहाल स्थगित करके अगले महीने 6 मार्च को पीएम का दौरा प्रस्तावित रखा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे लगातार प्रधानमंत्री के इस दौर की तैयारी की समीक्षा भी कर रहे थे.

फिलहाल मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का द्वारा स्थगित हुआ है. हम जल्द ही दौरे की नई तारीख तय करेंगे. हालांकि अभी संभावना यही है कि अगले महीने 6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी दौरे पर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए यह दौरा प्रस्तावित है.
- विनय शंकर पांडे, गढ़वाल कमिश्नर -

अभी तक 36 हजार से अधिक श्रद्धालु इस बार शीतकालीन यात्रा पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री अगर मार्च महीने में भी उत्तरकाशी यानी शीतकालीन यात्रा के दौरे पर आते हैं तो एक नया संदेश और बेहतर संदेश उत्तराखंड की इस यात्रा से देश-विदेश में जाएगा.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम के इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.