देहरादून: उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की दिशा में धामी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. 5 फरवरी से होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान 6 फरवरी को राज्य सरकार यूसीसी विधेयक सदन के पटल पर रखने जा रही है. ताकि जल्द से जल्द प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जा सके. दरअसल, समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने 2 फरवरी को फाइनल ड्राफ्ट सीएम धामी को सौंप दिया था. आखिर यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या है आम जनता की राय, जनता क्या जानती है यूसीसी के बारे में? देखिए इस रिपोर्ट में.
ईटीवी भारत पर देखिए यूसीसी को लेकर जनता कितनी है जागरूक, उत्तराखंड की युवतियों का है ये स्टैंड - यूसीसी
Public opinion on UCC In Uttarakhand उत्तराखंड में 6 फरवरी के बाद कभी भी यूसीसी लागू हो सकता है. पूरे देश की नजरें उत्तराखंड में लागू होने जा रहे यूसीसी पर लगी हैं. ईटीवी भारत ने राष्ट्रव्यापी मुद्दा बन चुके यूसीसी को लेकर प्रदेश की जनता से बात की. इस दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने यूसीसी के बारे सुना तो है लेकिन वो इस बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं. वहीं युवतियों की राय यूसीसी पर स्पष्ट दिखाई दी. युवतियों ने लिव इन रिलेशन और विवाह रजिस्ट्रेशन को लेकर किए जा रहे प्रावधान पर सहमति जताई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 3, 2024, 2:26 PM IST
|Updated : Feb 3, 2024, 4:01 PM IST
यूसीसी को लेकर जनता से बातचीत: उत्तराखंड में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने जा रहा है. प्रदेश की आम जनता यूसीसी को लेकर कितनी जागरूक है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आम जनता से बातचीत की. जनता से बातचीत के दौरान तमाम लोगों ने यूसीसी को लेकर अपनी राय रखी. इस बातचीत के दौरान कई लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने इस कानून के बारे में सुना तो है, लेकिन उन्हें अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. वहीं कुछ लोगों को यूसीसी की कुछ खास जानकारी नहीं है. इसकी एक वजह ये भी है कि यूसीसी का ड्राफ्ट सार्वजनिक नहीं किया गया है.
यूसीसी पर ये है युवतियों का स्टैंड: यूसीसी ड्राफ्ट पर जनता का कहना है कि सरकार जो कानून ला रही है वो काफी बेहतर है. इससे सभी धर्म के लोगों के लिए एक समान कानून हो जाएगा. इससे आने वाले समय में उत्तराखंड के निवासियों को काफी फायदा मिलेगा. वहीं, कुछ युवतियों ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड में जो प्रावधान होने की बात सामने आ रही उससे महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही कहा कि लिव इन रिलेशन में रहना ठीक नहीं है. अगर लिव इन रिलेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन का प्रावधान है तो ये काफी अच्छा प्रावधान है. इसके अलावा शादी का रजिस्ट्रेशन होने को भी बहुत जरूरी बताया, क्योंकि तलाक के दौरान शादी का सबूत भी मिल सकेगा.
ये भी देखें: यूसीसी कमेटी ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दी राय, जानिए क्यों है खास
ये भी देखें: क्या कहती है UCC में जोड़े गए पहलुओं पर संविधान की धारा, सीनियर एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय से जानें
ये भी देखें: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी, विशेषज्ञ कमेटी ने सौंपा ड्राफ्ट, देखिए तस्वीरें