दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर मधुप तिवारी को बनाया गया चंडीगढ़ का नया डीजीपी - special commissioner of delhi

आईपीएस अधिकारी मधुप तिवारी चंडीगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे. वह मौजूदा डीजीपी प्रवीर रंजन की जगह लेंगे. इससे पहले मधुप दिल्ली में प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी के स्पेशल सीपी के पद पर तैनात थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Feb 10, 2024, 7:12 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले लगातार दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर से लेकर स्पेशल पुलिस कमिश्नर तक के ऑफीसरों के तबादले हो रहे हैं. पिछले 15 दिनों से कई डीसीपी का, जॉइंट सीपी और स्पेशल सीपी का ट्रांसफर हुआ है. कुछ दिल्ली से बाहर भी गए हैं, तो कुछ बाहर से दिल्ली भी वापस आए हैं. वहीं कई जिले के डीसीपी भी बदले गए. दो को दुबारा दूसरे जिले में डीसीपी बनने का मौका मिला, तो कई का ट्रांसफर जिला से स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच में किया गया. इसी बीच शुक्रवार को अचानक तीन बड़े ऑफीसरों का तबादला किया गया. इसमें खास बात यह है कि दिल्ली के दो स्पेशल पुलिस कमिश्नर को यहां से बाहर भेजा गया है और बाहर से एक को वापस दिल्ली लाया जा रहा है.

1995 बैच के आईपीएस ऑफिसर मधुप तिवारी को चंडीगढ़ का डीजीपी बनाया गया है. अभी वह कुछ दिन पहले ही उन्हें लॉ एंड ऑर्डर जॉन 1 के स्पेशल सीपी के रूप में पदस्थापित किए गए थे. जबकि उनसे दो साल जूनियर एसएस यादव को स्पेशल EOW से ट्रांसफर करके अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह का डीजीपी बनाया गया है. इनकी भी नियुक्ति कुछ दिनों पहले ही ट्रैफिक पुलिस से ईओडब्ल्यू में की गई थी. अंडमान एंड निकोबार में पोस्टेड डीजीपी देवेश श्रीवास्तव का तबादला वहां से दिल्ली में कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :MCD कर्मियों के वेतन और बकाए का भुगतान नहीं होने पर हाई कोर्ट सख्त, नगर निगम बंद करने की चेतावनी

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक इन तीनों ही आईपीएस पदाधिकारी को जल्द जॉइनिंग के लिए कहा गया है. इस ट्रांसफर आदेश के बाद दिल्ली के दो महत्वपूर्ण विंग उनके जाने से खाली हो जाएंगे. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण लॉ एंड आर्डर जोन-1 और दूसरा आर्थिक अपराध शाखा. अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दो खाली हुए पदों पर किनकी नियुक्ति होगी.

अभी कुछ दिन पहले ही स्पेशल पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी मिजोरम से दिल्ली आए हैं. दूसरा देवेश श्रीवास्तव का तबादला अंडमान से दिल्ली हो चुका है. दोनों स्पेशल कमिश्नर के पद पर हैं और दो पद दिल्ली में स्पेशल कमिश्नर के ईओडब्ल्यू और ला एंड आर्डर जोन-1 के पद खाली हो रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों की नियुक्ति इन्हीं दोनों पदों पर आने वाले समय में जल्द भर्ती हो जाएगी.

ये भी पढ़ें :डीयू में यंग इंडिया जनमत संग्रह की मतगणना के दौरान आइसा ने ABVP पर लगाया हमले का आरोप

Last Updated : Feb 10, 2024, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details