मुंबई: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को मुंबई में भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल किया. इस लेनदेन को पूरा करने में स्पेन के राष्ट्रपति की एक भारतीय प्रतिनिधि ने मदद की. सांचेज तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं.
वह मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे. वह बुधवार को स्पेन के लिए रवाना होंगे. इससे पहले सोमवार को उन्होंने और उनकी पत्नी बेगोना गोमेज ने भारत की वित्तीय राजधानी में दिवाली समारोह में भाग लिया. स्पेनिश राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने त्यौहार मनाने के लिए दीये जलाए. इस दौरान उन्होंने लड्डू सहित स्वादिष्ट भारतीय मिठाइयों का भी लुत्फ उठाया.
C-295 सैन्य विमान बनाने के लिए निजी सुविधा का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांचेज ने सोमवार को भारत में सी-295 सैन्य विमान बनाने के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड-एयरबस सुविधा का अनावरण किया. वडोदरा में यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली अंतिम असेंबली लाइन है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे न केवल भारत-स्पेन संबंध मजबूत होंगे, बल्कि 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के हमारे मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस सुविधा में निर्मित विमान भविष्य में निर्यात भी किए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि इस सुविधा में निर्मित इको सिस्टम भविष्य में भारत को नागरिक विमान बनाने में मदद करेगा.
सरकार के ठोस कदम का नतीजा
पीएम मोदी ने कहा, "मैंने हमेशा योजना या क्रियान्वयन में अनावश्यक देरी से बचने पर जोर दिया है...मुझे विश्वास है कि यहां निर्मित विमान भविष्य में अन्य देशों को निर्यात किए जाएंगे." उन्होंने कहा कि डिफेंस मैन्युफैक्चुरिंग इको सिस्टम नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भारत 10 साल पहले सरकार के उठाए गए कुछ ठोस कदमों के कारण यह उपलब्धि हासिल कर सका है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उस समय कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था कि भारत रक्षा विनिर्माण में इतनी सफलता हासिल कर सकता है, क्योंकि उन दिनों देश की प्राथमिकता और पहचान केवल आयात थी, लेकिन हमने एक नए रास्ते पर चलने का फैसला किया और अपने लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए और परिणाम आज हमारे सामने हैं.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ कवरेज स्कीम लॉन्च की, जानिए कौन हैं इसके पात्र और कैसे करें आवेदन?