देहरादूनः 'बजरंगी भाईजान' के नाम से मशहूर उत्तराखंड के गिरीश पंत दुबई समेत कई अन्य देशों में फंसे हजारों भारतीयों की मदद कर चुके हैं. यही वजह है कि दुबई समेत अन्य देशों में कोई भी भारतीय किन्हीं कारणों से फंस जाता है तो उस व्यक्ति की मदद के लिए सबसे पहले अल्मोड़ा के रहने वाले गिरीश पंत को याद किया जाता है. ऐसा ही एक मामले में एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद ने खुद गिरीश को फोन कर हैदराबाद के रहने वाले एक परिवार की मदद करने के लिए विनती की. गिरीश पंत ने भी मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चंद दिनों में परिवार की समस्या को दूर कर दिया तो सोनू सूद ने गिरीश पंत को धन्यवाद कहा है.
ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए 'बजरंगी भाईजान' गिरीश पंत ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, हैदराबाद के रहने वाले रमनजनेयूलू का सऊदी अरब में निधन हो गया. जो पिछले 20-25 साल से सऊदी अरब में काम कर रहा थे. लेकिन इनकी डेड बॉडी भारत वापस लाने में काफी दिक्कत हो रही थी.
सोनू सून ने किया गिरीश को कॉल: व्यक्ति के परिजनों ने सोनू सूद के मैनेजर हरीश से हैदराबाद में मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई. इसके बाद मैनेजर हरीश ने सोनू सूद को मामले की जानकारी दी. सोनू सूद ने भी अपने स्तर से हर संभव मदद की कोशिश की लेकिन एक हफ्ते बाद भी डेड बॉडी को भारत भेजने से संबंधित प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो सोनू सूद ने खुद दुबई में रहे गिरीश पंत को कॉल कर पीड़ित परिवार की मदद करने की बात कही. गिरीश पंत ने भी तुरंत मदद के लिए हामी भरते हुए इंडियन एंबेसी से लगातार संपर्क करके डेड बॉडी को भारत भेजने को लेकर बातचीत की.