लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज यहां निकाय चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का इतना बड़ा समागम हो रहा है, जो सनातन धर्म की शक्ति का बहुत बड़ा चमत्कार है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लक्सर में भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी के लिए प्रचार-प्रसार किया. इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि महाकुंभ समागम में उत्तराखंड राज्य की भी भूमिका रहती है. महाकुंभ के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वच्छ पानी प्रवाहित किया जाए. जिससे सभी लोगों को आचमन एवं स्नान करने के लिए स्वच्छ जल प्रयागराज में उपलब्ध हो सके. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. निकाय चुनाव में नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बने जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज भारत उच्च शिखर पर है. सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है. उन्होंने लोगों को भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी को जिताने की अपील की. इस दौरान लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सहदीप चौधरी,अजय वर्मा, अरविंद अग्रवाल, महेंद्र धीमान, चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि, प्रभारी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष प्रधान, व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, भूपेंद्र निगम, राजेंद्र नाथ मेहंदीरत्ता, ऋषिपाल सिंह, आदि मौजूद रहे.
पढ़ें-