ससुर का पीट-पीटकर कर डाला मर्डर नूंह :हरियाणा के नूंह में थप्पड़ के चलते मर्डर करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुर के थप्पड़ पर दामाद इस कदर भड़का कि उसने बिना सोचे-समझे अपने ससुर का ही मर्डर कर डाला.
दामाद ने किया ससुर का मर्डर
पूरा मामला जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र में आने वाले ढाडोली कलां गांव का है. यहां पर एक दामाद पर ही ससुर की हत्या करने का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि दामाद ने ससुर के पेट में सरिया घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सिविल अस्पताल में भेज दिया है. हत्या के पीछे की वजह रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने पूरे मामले में दामाद समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें :इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान
थप्पड़ का बदला मर्डर से लिया
जानकारी के मुताबिक साल 2007 में 62 वर्षीय सोहराब ने अपनी दो बेटियों की शादी रेहना गांव में की थी. दामाद बेटी को तंग करने के साथ मारपीट किया करता था. इस बात से मायके ढाडोली वाले काफी ज्यादा परेशान थे. एक दिन इसी बात से नाराज़ होकर ससुर और दामाद के बीच कहासुनी हो गई और ससुर ने दामाद को थप्पड़ भी जड़ दिया. ससुर के थप्पड़ से भड़के दामाद ने ससुर को शाम तक देख लेने की धमकी दी. इसके बाद दामाद देर रात अपने दोस्तों के साथ वापस गांव में आया और ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर डाली. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दामाद समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :अंडा करी बनाने से मना करने पर हैवानियत, लिव इन पार्टनर का हथौड़े से पीटकर मर्डर
ये भी पढ़ें :दहल जाएगा आपका दिल, प्रॉपर्टी के लिए कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला