कोरबा:बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां के सामने उसके बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की मां ने बेटे के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मां ने बताया कि उसने वीडियो कॉल में बेटे को खुदकुशी से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन बेटे एक ना सुना और उसकी आंखों के सामने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.
बेटे और बहू के बीच हमेशा होता था विवाद:मृतक हंसराज कोसले की मां के मुताबिक"बांकीमोंगरा का रहने वाले युवक हंसराज की शादी 6 साल पहले हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच हर रोज झगड़े होते रहते थे. कुछ दिनों बाद बेटा अपनी मां से अलग होकर गजरा बस्ती में रहने लगा. लेकिन पति पत्नी के बीच कलह कम नहीं हुआ. पत्नी अक्सर झगड़ा कर अपने मायके चली जाती थी, जिससे हंसराज परेशान रहता था. दो दिन पहले भी पत्नी अपने 4 साल के बच्चे को साथ लेकर मायके चली गई थी. जिसके कारण हंसराज व्यथित रहने लगा."
शुक्रवार को बेटे ने मां को वीडियो कॉल किया और फांसी लगा ली:मृतक की मां सुलोचना ने बताया कि " शुक्रवार को उसके बेटे ने वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल में वह काफी भावुक था. रोते हुए बेटे ने बताया कि ससुराल पक्ष के सभी लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. 4 साल के बेटे से दूरी बर्दाश्त नहीं हो रही. पत्नी हमेशा झगड़ा करती है और उसके भाई और नाते रिश्तेदार मुझे धमकाते हैं. इसलिए जीने का कोई शौक नहीं है." बेटे की बात सुनकर मां वीडियो कॉल पर बेटे को समझाती रही. ऐसा नहीं करने की विनती करती रही, लेकिन बेटे ने फांसी का फंदा बनाया और पंखे से झूल गया. वीडियो कॉल के जरिए मां यह पूरा वाक्या लाइव देख रही थी.