ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही: मुंगेली में दो पंचायत सचिव निलंबित - PANCHAYAT SECRETARIES SUSPENDED

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सीईओ ने निलंबन का आदेश जारी किया.

PANCHAYAT SECRETARIES SUSPENDED
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2025, 3:27 PM IST

मुंगेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है. निलंबित किए गए दोनों पंचायत सचिव मुंगेली विकासखंड के हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन की कार्रवाई की. जिन दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है उन पर चुनाव कार्य के दौरान लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगा है. निलंबित किए गए पंचायत सचिवों में ग्राम पंचायत खुर्सी के पंचायत सचिव रामकुमार सोनवानी, ग्राम पंचायत करही के अतिरिक्त ग्राम पंचायत रोहराखुर्द के पंचायत सचिव हरिशंकर घिरही शामिल हैं.

दो पंचायत सचिव निलंबित: जिला पंचायत सीईओ प्रभारकर पांडेय ने दोनों पंचायत सचिवों पर निलंबन की कार्रवाई की. निलंबन की कार्रवाई से पहले कलेक्टर जो खुद जिला निर्वाचन अधिकारी हैं ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जितने लोगों की ड्यूटी लगाई गई है उनको अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ पूरी करनी होगी.

क्यों किया गया निलंबित: मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि दोनों ग्राम पंचायत के सचिवों ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई. उनकी ओर से मतदान दलों को आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं किया गया. इस वजह से संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान दलों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दोनों पंचायत सचिवों का यह कार्य छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के विरूद्ध होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन की अवधि में दोनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत मुंगेली तय किया गया है. निलंबन के दौरान नियम अनुसार दोनों को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.

रायपुर नगर निगम का सभापति कौन, क्या महिला को दी जा सकती है कमान, MIC में किसे मिलेगी जगह
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया चीफ कौन ? भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब
यह है कांग्रेस के 7 स्टार, जहां नहीं चला मोदी और अटल विश्वास, कमल की जगह हाथ का जनता ने दिया साथ

मुंगेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है. निलंबित किए गए दोनों पंचायत सचिव मुंगेली विकासखंड के हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन की कार्रवाई की. जिन दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है उन पर चुनाव कार्य के दौरान लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगा है. निलंबित किए गए पंचायत सचिवों में ग्राम पंचायत खुर्सी के पंचायत सचिव रामकुमार सोनवानी, ग्राम पंचायत करही के अतिरिक्त ग्राम पंचायत रोहराखुर्द के पंचायत सचिव हरिशंकर घिरही शामिल हैं.

दो पंचायत सचिव निलंबित: जिला पंचायत सीईओ प्रभारकर पांडेय ने दोनों पंचायत सचिवों पर निलंबन की कार्रवाई की. निलंबन की कार्रवाई से पहले कलेक्टर जो खुद जिला निर्वाचन अधिकारी हैं ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जितने लोगों की ड्यूटी लगाई गई है उनको अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ पूरी करनी होगी.

क्यों किया गया निलंबित: मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि दोनों ग्राम पंचायत के सचिवों ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई. उनकी ओर से मतदान दलों को आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं किया गया. इस वजह से संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान दलों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दोनों पंचायत सचिवों का यह कार्य छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के विरूद्ध होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन की अवधि में दोनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत मुंगेली तय किया गया है. निलंबन के दौरान नियम अनुसार दोनों को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.

रायपुर नगर निगम का सभापति कौन, क्या महिला को दी जा सकती है कमान, MIC में किसे मिलेगी जगह
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया चीफ कौन ? भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब
यह है कांग्रेस के 7 स्टार, जहां नहीं चला मोदी और अटल विश्वास, कमल की जगह हाथ का जनता ने दिया साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.