गया: बिहार केगया में हाथियार की सप्लाई करने वाला एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. बिहार एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजंस की संयुक्त कारवाई में गिरफ्तारी हुई है. पिछले कई वर्षों से पुलिस को इसकी तलाश थी, लेकिन शातिर बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर था, इसके पास से हथियार भी मिले हैं, हथियार की डील करने ही तस्कर पहुंचा था. तभी गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवा बाजार में एसटीएफ ने कार्रवाई की. सूचना के अनुसार तस्कर सत्येंद्र चौधरी हथियारों की डील करने के लिए आया था.
सेना के इंटेलिजेंस यूनिट को मिली थी सूचना : सत्येंद्र चौधरी हथियारों का तस्कर है, पुलिस को पहले से इसकी तलाश थी, क्योंकि नक्सली समेत अपराधियों को हथियार सप्लाई करता है. 26 अक्टूबर को सेना के इंटेलिजेंस यूनिट को जानकारी मिली थी कि जिले के तरवां बाजार में एक हथियार तस्कर नक्सलियों और अपराधियों को अवैध हथियार बेचने के लिए पहुंचने वाला है, तभी इंटेलिजेंस की टीम ने इस इनपुट को एसटीएफ से शेयर करते हुए कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की, जिसमें एसटीएफ और एसओजी 9 की टीम के साथ मिलकर करवाई की गई. शाम को एक ऑपरेशन किया गया, जिसमें सत्येंद्र चौधरी को टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
हथियार हुए बरामद : गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से दो देसी कट्टा, कार्बाइन बरामद हुआ है. उसके पास से नगद रुपए भी मिले हैं, सत्येंद्र चौधरी गया जिले के तरवां गांव का ही रहने वाला है, अपराधियों को हथियार सप्लाई करने में माहिर है.