पौड़ीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने 26 मार्च को पौड़ी कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनके साथ मौजूद रहीं. उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और जनता से अनिल बलूनी को वोट करने की अपील की. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है. कांग्रेस के पास चुनाव में उतारने के लिए प्रत्याशी ही नहीं है.
लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल के करने से पहले रामलील मैदान पौड़ी गढ़वाल से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक रोड शो निकाला. रोड शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और वन मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया.
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तराखंड की पांच की पांच लोकसभा सीट पर इस बार भी जनता कमल खिलाने जा रही है. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा,'मैं सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शूरवीरों के परिवारों से पूछना चाहती हूं कि क्या एक भी वोट ऐसी पार्टी को जाएगा. मैं तो आज कंडोलिया मंदिर के सानिध्य में प्रार्थना करने आई हूं, भाई के माथे पर विजयश्री का तिलक लगाने आई हूं'.