बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'तस्करी प्रशासन का बिजनेस बन गया है..' सिवान में जहरीली शराब से मौत पर खड़े हुए सवाल - SIWAN DEATH DUE TO POISONOUS LIQUOR

सिवान में जहरीली शराब से मौत पर प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोग पुलिस के रवैये से गुस्से में हैं-देखें Ground Report-

Etv Bharat
सिवान में जहरीली शराब से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 9:04 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में कथित जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना सुबह 8 बजे के आसपास की है. जब ईटीवी भारत की टीम घटनास्थल यानी महाराजगंज अनुमंडल के लकड़ीनबीगंज गांव पहुंची तो सीएचसी अस्पताल के बाहर भारी सँख्या में पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात थे. आसपास के लोगों से बातचीत की गई तो लोगों ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए.

"प्रशासन की मिली भगत है साहब! पुलिस को बोलो कि यहां शराब बिक रही है तो वो हम लोगों से कहती है चलो पकड़वाओ और तस्कर बोलता है कि बताया तो गोली मार देंगे. बताइये कोई जान देगा? प्रशासन को खुद ही छापा मारकर पकड़ना चाहिए."- मोहम्मद मंसूर, स्थानीय निवासी, लकड़ी नबीगंज

सिवान में शराब से मौत पर ग्राउंड रिपोर्ट (ETV Bharat)

शराब बेचने वाले की भी हुई मौत : लोगों ने बताया की जिसकी जान गई है वही शराब बेचता था. परिजनों ने भी स्वीकार किया. जब मृतक के घर हमारी टीम पहुंची तो रोने चीखने की आवाज आ रही थी. रो-रो कर मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले जो शराब से मौत हुई थी, उस वक्त से लगातार उसके पति अमरजीत यादव फरारी काट रहा था. एक सप्ताह पहले ही घर पर रह रहा था. पहले शराब बेचता था, कल सबके साथ शराब पिया.

''मुझसे हेमशा की तरह झगड़ा करके पीने के लिए पानी मांगा, जब मैंने पानी दिया यो पीकर बोला की सिर में बहुत दर्द है. उसके बाद लगातार उसकी तबीयत बिगड़ती चली गयी, देर रात तक उसके पेट में दर्द, कई उल्टियां भी हुईं, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, सिवान पहुंचते-पहुंचते डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.''- मृतक की पत्नी

मृतक के घर पसरा मातम (ETV Bharat)

3 लोगों की मौत, 2 की पुष्टि: स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन लोगों की शराब पीने से मौत हुई है. जबकि अभी तक 2 मृतकों की पुष्टि हुई है. जिसमें अमरीजत यादव और अशोक राय हैं. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसमें सत्येंद्र राय (35 वर्ष), हरेन्द्र राय (48 वर्ष), उमेश राय (36 वर्ष) इन तीन लोगों के आंखों की रोशनी जा चुकी है. उपेन्द्र पांडे (35 वर्ष) की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है.

"मेरे पापा शराब बेचते थे. मैं मना करता था लेकिन वो नहीं मानते थे. आज वो शराब पीकर मर गए. दो महीने पहले से वो बेच रहे थे."- मृतक का लड़का

मृतकों के नाम
1.अमरजीत यादव (38 वर्ष)
2.अशोक कुमार राय (42 वर्ष)

इनकी तबीयत खराब
1. सत्येंद्र राय (35 वर्ष) - आंख से नहीं दिखाई दे रहा है.
2. उमेश राय (36 वर्ष)- आंख से कम दिखाई दे रहा है.
3. हरेंद्र राय (48 वर्ष) - आंख से कम दिखाई दे रहा है.
4.उपेंद्र पांडे (35 वर्ष) - हालत गंभीर

घर के बाहर शराब की पैकेट (ETV Bharat)

उमेश राय को डॉक्टरों की टीम ने वेंटिलेटर पर रखा है. लोगों का यह भी कहना है कि आसपास के गांव के लोग भी इसी मृत तस्कर से ही शराब ले जाते थे. हालांकि अभी मौत या बीमार का आंकड़ा नहीं बढ़ा है. वहीं मृतक के घर के आसपास दर्जनों शराब पाउच का पैकेट फेंका हुआ मिला.

क्या कहते हैं ADG लॉ एंड ऑर्डर : एडीजी जेएस गंगवार ने सिवान में जहरीली शराब से मौत पर कहा कि उन्हें 1 व्यक्ति के मौत और दो व्यक्तियों के बीमार होने की खबर एडीजी मद्य निषेध की तरफ से मिली है.

''मेरे पास जो जानकारी है ADG मद्य निषेध ने ये सूचना दी है कि एक व्यक्ति की मृत्यु और 2 व्यक्तियों के इलाजरत होने की सूचना दी है. उनकी एक विशेष टीम पटना से वहां के लिए जा रही है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जो भी जांच में तथ्य सामने आएंगे उसे बताया जाएगा.''- जेएस गंगवार, ADG, लॉ एंड ऑर्डर

CHC केंद्र लकड़ी नवीगंज (ETV Bharat)

जिला पुलिस तोड़ी चुप्पी: जिला पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया कि लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के नवीगंज टोला के उमेश राय के आंख से धुंधला दिखाई दे रहा है, जो कल रात में कहीं से किसी नशीले पदार्थ का सेवन करके आए थे. इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा नवीगंज पहुंच कर मामले का सत्यापन किया गया.

इन सवालों को जवाब कौन देगा?: सवाल इस बात का है कि जब गांव वालों को शराब तस्करी का पता था तो लोकल पुलिस क्या कर रही थी? दो महीने पहले शराब से मौत पर खानापूर्ति के बाद क्या सिवान पुलिस चुप बैठ गई? अगर गांव वालों की शिकायतों पर पुलिस ने पहले ध्यान दिया होता और मुस्तैदी दिखाई होती तो शायद ये वा न होती. अब देखना है कि पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती हैं. या फिर इस वाकये को भी भुला दिया जाएगा?

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details