दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने बैठक में सबको साथ लेकर चलने की नसीहत दी, शपथग्रहण से पहले बोले श्रीपद नाईक - Shripad Naik Interview

Shripad Naik Interview: मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण के लिए तैयार है. नए मंत्री शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक भी शामिल हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने शपथग्रहण से पहले श्रीपद नाईक से बातचीत की.

Shripad Naik Interview
भाजपा सांसद श्रीपद नाईक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक को मोदी सरकार 3.0 में जगह मिली है. वह मंत्री पद की शपथ लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में श्रीपद नाईक ने कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में सभी भावी मंत्रियों से कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए हमें देश को आगे ले जाना है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें सबको साथ लेकर चलना है.

भाजपा सांसद श्रीपद नाईक से बातचीत (ETV Bharat)

मोदी सरकार 3.0 की प्राथमिकताएं क्या होंगी...इस सवाल पर श्रीपद नाईक ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार शुरू से विकास को प्राथमिकता देती आई है और तीसरे कार्यकाल में भी विकास को ही तरजीह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को सहयोगियों के साथ मिलकर चलने की भी नसीहत दी है.

श्रीपद नाईक ने कहा कि पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सभी सांसदों में भारी जोश था. लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें कम आने पर भी पीएम मोदी ने क्या कोई बात की, इस सवाल उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई.

पीएम मोदी के साथ 30 मंत्री ले सकते हैं शपथ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ आज करीब 30 मंत्री शपथ लेंगे. हालांकि, इस बार मोदी कैबिनेट में 70 से अधिक मंत्री हो सकते हैं. इस बार बहुत कम मंत्रियों के पास एक से अधिक मंत्रालय या विभाग होने की उम्मीद है. मोदी के बाद शपथ लेने वालों में कोयला, नागरिक उड्डयन, रक्षा, विदेश मामले, वित्त, गृह और इस्पात जैसे प्रमुख मंत्रालयों वाले मंत्री शामिल होंगे.

चार प्रमुख मंत्रालयों को अपने पास रखेगी भाजपा
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा चार प्रमुख मंत्रालयों - गृह, रक्षा, विदेश मामले और वित्त अपने पास रखेगी और एनडीए के सहयोगियों को इनके अलावा अन्य बड़े मंत्रालय मिलने की संभावना है. मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी के सांसदों का प्रतिनिधित्व कम होने की संभावना है. नए मंत्रिमंडल में आंध्र प्रदेश और बिहार से अधिक मंत्री शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर से स्मृति ईरानी तक....मोदी 3.0 कैबिनेट से बाहर हुए कई प्रमुख चेहरे, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details