शिवपुरी:मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला में दबंग सरपंच और उसके परिजनों पर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. खेत में सिंचाई को लेकर सरपंच और उसके साथियों ने युवक और उसके मामा पर लाठी और पानी देने वाले पाइप से बेरहमी से पीटा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सरपंच सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है.
डंडे और पाइप से पीटकर युवक की हत्या
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम सिंचाई और होटल के पीछे से रास्ता बनाने लेकर हुआ है. ग्वालियर निवासी युवक अपने मामा के घर शिवपुरी स्थित इंदरगढ़ गांव आया हुआ था. जहां 26 नवंबर को युवक, उसके मामा और दबंग परिवार के बीच होटल के पीछे रास्ता बनाने और सिंचाई को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद 27 नवंबर यानि बुधवार को युवक अपने मामा के साथ जब खेत में पानी दे रहा था, तभी सरपंच अपने परिजनों के साथ खेत पर पहुंचा, वहां विवाद करते हुए सरपंच और उसके परिजनों ने युवक की डंडे और पानी देने वाले पाइप से पीटना शुरू कर दिया. घटना में दलित युवक की मौत हो गई.
होटल के पीछे रास्ता बनाने के लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि सरपंच के परिजनों के खेत के पास होटल बना है. दलित युवक के मामा और सरपंच पदम धाकड़ ने सामुहिक रूप से खेत के पास बोर कराया था. जिसे लेकर दोनों के बीच बात हुई थी कि दलित परिवार बोर से खेत की सिंचाई के लिए पानी लेगा और सरपंच बोर का पानी होटल के लिए इस्तेमाल करेगा. इस बीच सरपंच ने होटल के पीछे से जाने के लिए रास्ता बना लिया, यह बात दलित परिवार को नागवार गुजरी. मंगलवार को मामा के घर आए युवक ने बोर का पाइप निकालकर फेंक दिया. जिसके बाद दूसरे दिन बुधवार को गुस्साए सरपंच ने परिजनों के साथ मिलकर दलित युवक और उसके मामा की बेरहमी से पिटाई कर दी.