बेंगलुरु:कर्नाटक के अंकोला स्थित शिरूर के पास भूस्खलन के दौरान गंगावली नदी में बहे टैंकर लॉरी के दो टायर शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान बरामद किए गए. जानकारी के मुताबिक शिरुरू के पास गंगावली नदी में ड्रेजिंग मशीन से तलाशी के दौरान नदी के किनारे से 15 फीट दूर एक टायर का निशान मिला.
टायर मिलने पर ड्रॉनिंग एक्सपर्ट ईश्वर माल्फे ने नदी में गोता लगाया और लॉरी के टायरों को एक केबल बांध दिया. इसके बाद ड्रेजिंग मशीन ने दोनों टायरों को ऊपर उठा लिया. पहले माना जा रहा था कि बरामद टायर भारत बेंज ट्रक के दो पहिए हैं, जिसे केरल निवासी ड्राइवर अर्जुन चला रहा था.
तीन लोगों की तलाश जारी
हालांकि, अब नए मिले टायर और केबिन की पहचान उस टैंकर के रूप में हुई है जो भूस्खलन में बह गया था. फिलहाल उसी स्थान पर ट्रक और लापता तीन लोगों की तलाश जारी है.इससे पहले गोवा से आई ड्रेजिंग मशीन ने शुक्रवार शाम को नदी में चिह्नित क्षेत्र में मिट्टी साफ किया गया था.