दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिरूर भूस्खलन त्रासदी: 3 लोग अभी भी लापता, गंगावली नदी में टैंकर लॉरी के टायर मिले - Karnataka - KARNATAKA

Shiruru Landslide Tragedy: कर्नाटक के अंकोला स्थित शिरूर के पास भूस्खलन के दौरान गंगावली नदी में बहे टैंकर लॉरी के दो टायर शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान बरामद किए गए.

रेस्कयू अभियान
रेस्कयू अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2024, 7:12 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के अंकोला स्थित शिरूर के पास भूस्खलन के दौरान गंगावली नदी में बहे टैंकर लॉरी के दो टायर शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान बरामद किए गए. जानकारी के मुताबिक शिरुरू के पास गंगावली नदी में ड्रेजिंग मशीन से तलाशी के दौरान नदी के किनारे से 15 फीट दूर एक टायर का निशान मिला.

टायर मिलने पर ड्रॉनिंग एक्सपर्ट ईश्वर माल्फे ने नदी में गोता लगाया और लॉरी के टायरों को एक केबल बांध दिया. इसके बाद ड्रेजिंग मशीन ने दोनों टायरों को ऊपर उठा लिया. पहले माना जा रहा था कि बरामद टायर भारत बेंज ट्रक के दो पहिए हैं, जिसे केरल निवासी ड्राइवर अर्जुन चला रहा था.

तीन लोगों की तलाश जारी
हालांकि, अब नए मिले टायर और केबिन की पहचान उस टैंकर के रूप में हुई है जो भूस्खलन में बह गया था. फिलहाल उसी स्थान पर ट्रक और लापता तीन लोगों की तलाश जारी है.इससे पहले गोवा से आई ड्रेजिंग मशीन ने शुक्रवार शाम को नदी में चिह्नित क्षेत्र में मिट्टी साफ किया गया था.

रेस्कयू अभियान (ETV Bharat)

11 लोगों की मौत
बता दें कि 16 जुलाई को अंकोला तालुका के शिरुरू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर भूस्खलन में 11 लोगों की जान चली गई थी. इनमें से अब तक केवल 8 शव ही बरामद हुए हैं. स्थानीय निवासी जगन्नाथ नाइक, लोकेश नाइक और केरल निवासी ट्रक चालक अर्जुन अभी भी लापता हैं.

जिला प्रशासन द्वारा उनकी तलाश के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टुकड़ियां, ड्रोन और क्रॉलिंग एक्सकेवेटर लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें- स्टीमर की तरह पानी पर दौड़ाई बाइक, समुद्र का सीना चीर लौटा वापस, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details