नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन में शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का आंदोलन चल रहा है और किसान रेल की पटरियों पर बैठे हैं. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, जिसका असर दिल्ली समेत अन्य राज्यों पर पड़ रहा है. इसके चलते दर्जनों ट्रेनें कैंसिल, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई हैं. इससे नियमित लाखों यात्री परेशान हो रहे हैं. वहीं कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से 15 से 20 घंटे तक की देरी से चल रही हैं.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शंभू रेलवे स्टेशन पर करीब तीन सप्ताह से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसका सीधा असर रेलवे पर पड़ रहा है. अंबाला डिवीजन की सबसे अधिक ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. जो ट्रेनें शंभू रेलवे स्टेशन होते हुए पंजाब व जम्मू कश्मीर जाती हैं, उन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. किसानों आंदोलन का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए इस रूट से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है. दिल्ली से बड़ी संख्या में यात्री इस रूट से सफर करते हैं.
इन ट्रेनों का नहीं हो पा रहा संचालन:दिल्ली–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई सेंट्रल, दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जालंधर कैंट एक्सप्रेस समेत अन्य राज्यों से शंभू रेलवे स्टेशन के रूट से चलने वाली ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.