बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डेंगू के प्रकोप से हाहाकार मचा है. यह जानलेवा बीमारी तेजी से फैल रही है. इसके संक्रमण से 6 लोगों की मौत भी हो गई जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 7 जुलाई को बेंगलुरु में 80 नए मामले सामने आए. वहीं पूरे राज्य में 159 लोग पॉजिटिव पाए गए.
जानकारी के अनुसार कर्नाटक में रविवार को डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई. एक गडग जिले में पांच वर्षीय लड़के चिराई होसामनी की और दूसरी मैसूरु के एक अस्पताल की श्रीजयदेव (35) महिला कर्मचारी की मौत की खबर है. राज्य सरकार राज्य भर में ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई अभियान तेज करने में जुटी है. ललिता मैसूरु में श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करती थी. सोमवार को हुनसुर तौक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नागेंद्र की भी मौत की खबर है.