हाफलोंग (असम) : मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12520) के कम से कम सात डिब्बे और इंजन गुरुवार को दोपहर असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग में पटरी से उतर गए. हालांकि, किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन त्रिपुरा के अगरतला से रवाना हुई थी. इसी दौरान डिबालोंग नामक छोटे स्टेशन पर बी1 से बी7 तक की सात बोगियां पटरी से उतर गईं.
एनएफआर रेलवे ने यात्रियों के लिए लुमडिंग में दो हेल्पलाइन 0367 4263120 और 0367 263126 शुरू किया है. साथ ही एनएफआर ने बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन भी घटनास्थल पर रवाना की. अधिकारियों ने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन हिल सेक्शन पर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और कुछ को बीच में ही रोक दिया गया है.