दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में 7 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई - BANGLADESHI INFILTRATORS

भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पश्चिम बंगाल में सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है.

seven Bangladeshi infiltrators arrested by BSF jawans in north bengal
पश्चिम बंगाल में 7 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई (File Photo - PTI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2025, 10:58 PM IST

सिलीगुड़ी: बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसने के आरोप में सात बांग्लादेशी घुसपैठियों और दो भारतीयों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया. बीएसएफ की उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने यह जानकारी दी.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि घुसपैठियों को अलग-अलग ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ के अनुसार, सोमवार को जलपाईगुड़ी में रात के समय चलाए गए अभियान में बल के जवानों ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान बांग्लादेश के मुहम्मद नाहिद सरदात, काबिल शरीफ, हाजरा शरीफ, इरफान शरीफ, इब्राहिम शरीफ और कूचबिहार के निवासी मिथुन रे के रूप में हुई है. वे भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. बयान में कहा गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 53,000 रुपये और एक ओमानी रियाल जब्त किया गया.

सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने के आरोप में जलपाईगुड़ी से एक बांग्लादेशी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ ने बताया कि वह बांग्लादेश के नरैल जिले के परोली गांव की रहने वाली है.

सोमवार सुबह उत्तर दिनाजपुर के बागदुमा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक अन्य तलाशी अभियान में बीएसएफ जवानों ने एक भारतीय महिला को पकड़ा, जो दलाल के तौर पर काम कर रही थी, और एक बांग्लादेशी नाबालिग को भी पकड़ा गया. बीएसएफ ने बताया कि महिला उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज की रहने वाली है, जबकि नाबालिग बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले की रहने वाली है.

बीएसएफ के डीआईजी कुलदीप सिंह ने कहा, "गिरफ्तार लोगों को पुलिस को सौंप दिया गया है. कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की व्यवस्था की जाएगी."

यह भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर गंगासागर तीर्थ: बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने के लिए बंगाल पुलिस सतर्क, क्या बोलीं ममता

ABOUT THE AUTHOR

...view details