मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी निधन

Aziz Qureshi Passes Away: तीन राज्यों के पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजीज कुरैशी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है.

aziz qureshi passes away
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 3:29 PM IST

भोपाल।तीन राज्यों के राज्यपाल रहे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का शुक्रवार को निधन हो गया. राजधानी भोपाल में पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जहां भोपाल के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.

जीतू पटवारी ने दी श्रद्धांजलि

एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर ट्वीट करते हुए दुख जताया है. जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व गवर्नर डॉ. अज़ीज़ कुरैशी के निधन का समाचार दुखद है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में श्रद्धेय कुरैशी ने कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा देकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहे अजीज कुरैशी

अजीज कुरैशी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं. वे बीजेपी के साथ अपनी ही पार्टी पर भी कई बार विवादित बयान देते रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा एमपी में नर्मदा आरती पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर मुसलमानों को दरकिनार करने और सॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा लेने का आरोप लगाया था. इसी तरह सीहोर जिले में उन्होंने कहा था कि मुसलमान किसी का गुलाम नहीं है. उनमें सोचने समझने की क्षमता आ गई है.

यहां पढ़े...

Aziz Qureshi Vs Niyaz Khan: विवादों के अजीज! प्रियंका गांधी की नर्मदा पूजा को भी बताया था गलत, IAS नियाज खान ने दी ये समझाइश

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बड़ा बयान, बोले- मुसलमान गुलाम नहीं है, अब सोचने समझने की छमता आ गई है

प्रियंका के सॉफ्ट हिंदुत्व पर कांग्रेस नेता की वार्निंग, अजीज कुरैशी ने कहा- मुस्लमानों की हो रही अनदेखी

इंदिरा गांधी के करीबी माने जाते थे अजीज कुरैशी

बता दें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का करीबी भी कहा जाता था. आपको बता दें अजीज कुरैशी का जन्म 24 अप्रैल 1941 को भोपाल में हुआ था. वे एमपी के कैबिनेट मंत्री रहने के साथ ही सतना से सांसद भी रह चुके हैं. साल 1984 में अजीज कुरैशी ने लोकसभा चुनाव में एमपी के सतना से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके साथ ही वरिष्ठ नेता कुरैशी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम के राज्यपाल रहे हैं.

Last Updated : Mar 1, 2024, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details