पानीपत: पाकिस्तान से आकर भारत में रही सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर बच्चों को अपने पास वापस पाकिस्तान बुलाना चाहता है. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान से ही भारत के वकील को हायर किया है. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर वकील मोमिन मलिक को हायर किया है, ताकि गुलाम हैदर अपने बच्चों को भारत से वापस पाकिस्तान बुला सके.
सीमा हैदर के पति ने हायर किया हरियाणा के पानीपत का वकील: सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने 4 बच्चों की कस्टडी लेने के लिए वकालतनामा पाकिस्तान की मानवाधिकार कोर्ट और UNO के ह्यूमन राइट एडवाइजर अंसार बर्नी ट्रस्ट को सौंपा था. जिसके बाद उन्होंने भारत से संपर्क किया और इस केस की जिम्मेदारी पानीपत के वकील मोमिन मलिक को सौंपी.
सीनियर वकील मोमिन मलिक ने कहा "सीमा हैदर अपने पति से बिना तलाक लिए भारत आई है. ना तो उसने पाकिस्तान में अपने पति से तलाक लिया है और ना ही भारत में ऐसी कोई याचिका लगाई है. जब सीमा हैदर भारत आई तो उसका पति उस वक्त सऊदी अरब में नौकरी करता था. ये खबर सुनकर जब वो पाकिस्तान वापस आया तो उसने अंसार बर्नी ट्रस्ट से अपील की और कहा कि उसे भारत में एक वकील की जरूरत है. जिसके बाद ट्रस्ट ने इस केस की जिम्मेदारी मुझे सौंपी. इसके बाद 17 फरवरी को मैंने उत्तर प्रदेश के रबुपुरा पुलिस स्टेशन में जाकर मामले की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन मुझे वहां एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई और कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. इसके बाद मैंने इलाका मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई कि मुझे इस केस की जानकारी दी जाए. जिसके बाद मुझे केस की कॉपी मिली."
वकील मामन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर और उसके चार बच्चों के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वहां उसपर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. ना ही उसका और उसके बच्चों का मेडिकल टेस्ट हुआ. जबकि नियम के मुताबिक ऐसा होना चाहिए था. अब इस मामले में 26 फरवरी 2024 तक पुलिस अधिकारियों को कोर्ट में जबाब दाखिल करने का समय दिया है.
सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक की याचिका में क्या?: 19 फरवरी 2024 तक 7 महीने 15 दिन गुजर जाने के बाद भी इस मामले में चार्जशीट फाइल नहीं की गई है. इस बारे में कोई भी सूचना सीमा के पति गुलाम हैदर को नहीं दी गई है. सीमा और उसके बच्चों के जब पुलिस ने कस्टडी में लिया तो इसकी सूचना सीमा के पहले पति को नहीं दी गई. इसके अलावा इनका मेडिकल परीक्षण नहीं करवाया गया.