हरियाणा

haryana

सीमा हैदर के सामने डबल ट्रबल...बच्चों को पाकिस्तान बुलाने की डिमांड...नेपाल पुलिस से भी हुई शिकायत...हो सकता है बड़ा एक्शन - Seema Haider Case Update

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 10, 2024, 5:51 PM IST

Seema Haider Case Update : पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की परेशानियां लगातार बढ़ती चली जा रही है. अब सीमा हैदर के सामने डबल मुश्किल आ गई है. एक तरफ पाकिस्तान में उनके बच्चों को वापस मुल्क बुलाने के लिए आवाजें उठने लगी हैं तो वहीं उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के खिलाफ नेपाल पुलिस और नेपाल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली है.

Seema Haider double trouble demand to take children to Pakistan complaint against Seema Haider in Nepal Police
सीमा हैदर के सामने डबल ट्रबल (Etv Bharat)

पानीपत/काठमांडू :पाकिस्तान से भागकर अपने बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही हैं. अब सीमा हैदर के सामने एक साथ डबल परेशानी आ गई है. एक तरफ पाकिस्तान की चाइल्ड राइट्स बॉडी ने सीमा हैदर के बच्चों को वापस पाकिस्तान बुलाने की मांग की है. वहीं उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक ने नेपाल की पुलिस और नेपाल की मिनिस्ट्री से सीमा हैदर के खिलाफ शिकायत की है.

सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल में शिकायत (ETV BHARAT)

सीमा हैदर के बच्चों को पाकिस्तान बुलाने की डिमांड :पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज़ के मुताबिक पाकिस्तान में बच्चों के अधिकार से जुड़ी संस्था NCRC ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है जिसमें अपील करते हुए कहा गया है कि सीमा हैदर के चारों बच्चों की पाकिस्तान में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराई जाए. ARY न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक NCRC ने सीमा हैदर के चार बच्चों को तत्काल वापस लाने की मांग की है, जो अपने बच्चों के साथ अपने प्रेमी से शादी करने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी. ARY न्यूज़ के मुताबिक सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर अभी भी पाकिस्तान में ही है. वहीं सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ नोएडा में रह रही है. गैरकानूनी ढंग से प्रवेश के चलते भारतीय पुलिस ने सीमा को अरेस्ट भी किया था लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया.

सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल में शिकायत :वहीं सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिल मलिक ने सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल में डेरा जमा लिया है. उन्होंने वहां नेपाल पुलिस स्टेशन, नेपाल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो में सीमा हैदर और सचिन मीणा के खिलाफ शिकायत दी है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ने नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री की थी. वकील मोमिन मलिक का आरोप है कि सीमा हैदर ने अपने बच्चों का अपहरण कर गलत तरीके से नेपाल-बॉर्डर पार कर भारत में पहुंचकर नेपाल का कानून तोड़ा है. साथ ही बच्चों का गलत तरीके से धर्मांतरण भी करवाया है. नेपाल की पुलिस ने शिकायत पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मोमिन मलिक ने उम्मीद जताई है कि नेपाल पुलिस जल्द ही मामले में बड़ा एक्शन ले सकती है.

वकील मोमिन मलिक ने काठमांडू में की शिकायत (ETV BHARAT)

ABOUT THE AUTHOR

...view details