कोटा. नीट यूजी परीक्षा परिणाम के बाद सेंट्रल काउंसलिंग भी शुरू हो गई है. अब राजस्थान स्टेट की एमबीबीएस एडमिशन के लिए भी काउंसलिंग आज से शुरू हो गई. इसके लिए नीट यूजी मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने पब्लिक अनाउंसमेंट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जिसके तहत शुक्रवार से यह काउंसलिंग शुरू होनी है. इसके तहत 23 अगस्त को सीट मैट्रिक्स जारी होगी. इसके बाद कैंडिडेट चॉइस फील कर सकेंगे. वहीं 29 अगस्त को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी होगा.
हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान सरकार ने इस बार सिक्योरिटी मनी में काफी ज्यादा इजाफा कर दिया है, जिसके चलते स्टूडेंट अचानक से परेशानी में आ गए हैं. बीते साल 2023 में जहां सिक्योरिटी मनी जनरल व ईडब्ल्यूएस के लिए 10 हजार, ओबीसी, एसटी व एससी वाले कैंडिडेट्स के लिए 5 हजार रुपए थी, लेकिन इस बार 2024 में यह सबके लिए बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है. वहीं, मैनेजमेंट सीट के लिए यह सिक्योरिटी राशि 2 लाख और एनआरआई कैंडिडेट्स के लिए 5 लाख रुपए हैं. इधर, प्राइवेट एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन के लिए यह 5 लाख रुपए है. जबकि बीते साल 2023 में प्राइवेट एमबीबीएस सीट के लिए 2 लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट था.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि बीते साल से सिक्योरिटी राशि ज्यादा कर दी गई है. हालांकि वेबसाइट पर अभी उसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसके चलते स्टूडेंट में संशय बना हुआ है. कैंडिडेट्स पेशोपेश में है, अचानक से उन्हें सिक्योरिटी मनी का पैसा इकट्ठा करने के लिए जतन करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें :MCC ने सेंट्रल काउंसलिंग के लिए जारी की 463 मेडिकल संस्थानों की लिस्ट, इनमें 16 इंस्टीट्यूट नए - NEET UG 2024
काउंसलिंग फीस मे भी की गई बढ़ोतरी :पारिजात मिश्रा ने बताया कि बीते साल काउंसलिंग की फीस जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी कैंडिडेट के लिए 2000 थी, वहीं एससी-एसटी के लिए 1200 रुपए थी. जबकि इस बार जरनल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 500 की बढ़ोतरी की गई है. यह फीस 2500 रुपए हो गई है, जबकि एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए यह 1500 रुपए है. यह फीस पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है.
यह रहेगा पूरा काउंसलिंग का शेड्यूल :
- 16 अगस्त से काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.
- 21 अगस्त शाम 4 बजे तक काउंसलिंग की फीस डिपॉजिट होगी.
- 21 अगस्त रात 11:55 तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होंगे.
- 17 से 22 अगस्त के बीच सुबह 10 से 4 बजे तक ऑफलाइन डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी वेरिफिकेशन (दिव्यांग, डिफेंस, पैरामिलिट्री व एनआरआई).
- 22 अगस्त को प्रोविजनल वेरिफिकेशन लिस्ट (दिव्यांग, डिफेंस, पैरामिलिट्री व एनआरआई).
- 23 अगस्त को प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी होगी.
- 24 अगस्त को प्रोविजनल मैरिट लिस्ट (दिव्यांग, डिफेंस, पैरामिलिट्री व एनआरआई).
- 24 से 28 अगस्त तक सिक्योरिटी डिपाजिट और चॉइस फिलिंग होगी, यह 27 अगस्त शाम 5 बजे ऑटो लॉक हो जाएगी.
- 28 अगस्त को प्रिंटिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म.
- 29 अगस्त को फर्स्ट राउंड एलॉटमेंट इनफॉरमेशन ऑनलाइन जारी होगी.
- 30 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे.
- 30 अगस्त से 4 सितंबर तक सीट अलॉटमेंट में सफल कैंडिडेट्स को 1 साल की ट्यूशन फीस जमा करनी होगी.
- 30 अगस्त से 5 सितंबर सुबह 9:00 से 4:00 तक रिपोर्टिंग व डॉक्यूमेंट सबमिशन.
- 1 अक्टूबर से ही नया एकेडमिक सेशन जारी होगा.