रुद्रप्रयाग: त्रियुगीनारायण पंवाली कांठा ट्रेक पर रस्ता भटकने से फंसे चार ट्रेकरों का एसडीआरफ ने रात के समय घने जंगलों में बारिश के बीच सकुशल रेस्क्यू किया. ट्रेकर पंवाली कांठा ट्रेक पर ट्रेकिंग करने निकले थे. बारिश और अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गए. फिर एसडीआरएफ ने वहां पहुंचकर उनका रेस्क्यू किया.
त्रियुगीनारायण से चार स्थानीय ट्रेकर 25 जून को त्रियुगीनारायण होते हुए पंवाली कांठा बुग्याल में ट्रेकिंग करने निकले थे. लेकिन रात के समय ट्रेकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए. जिसके बाद ट्रेकरों ने फोन के जरिए एसडीआरएफ को सूचना दी. रात में ही सोनप्रयाग से जवान रेस्क्यू के लिए निकले. घने जंगल और बारिश के बीच रात के 12 बजे एसडीआरएफ ने चारों ट्रेकर का सकुशल रेस्क्यू किया. ट्रेकर रोहित रावत, संदीप नेगी, निशांत चौहान और गजेंद्र राणा ने आधी रात्रि में किए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी चार लोगों की जान बचाई.