नैनीताल/रुद्रपुर: उत्तराखंड में एक नहीं, बल्कि बीजेपी के तीन विधायकों को सरकार में मंत्री बनाने का ऑफर आया हैं. ये ऑफर कहीं और से नहीं बल्कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से किये गये फर्जी कॉल से आया है. इस फर्जी कॉल में विधायकों से पैसों की डिमांड भी की गई. एक विधायक से तो करीब तीन करोड़ मांगे गए हैं. जब विधायकों ने मामले की पड़ताल की तब फर्जी कॉल का पता चला. तीनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पहला मामले में हरिद्वार जिले की रानीपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक आदेश चौहान में मुकदमा दर्ज करवाया था. दूसरे मामले में नैनीताल से बीजेपी विधायक सरिता आर्य की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. तीसरे मामले में उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने भी मुकदमा दर्ज करवाया है.
नैनीताल में मुकदमा दर्ज: बीजेपी विधायक सरिता आर्य जनसंपर्क अधिकारी सीएस गरवाल ने इस मामले में नैनीताल के तल्लीताल थाने में तहरीर दी है. सीएस गरवाल ने अपनी तहरीर में बताया कि बीती 13 फरवरी को नैनीताल से बीजेपी विधायक सरिता आर्य को अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया. उस व्यक्ति ने विधायक सरिता आर्य को मंत्री बनाने की बात कही.
तहरीर के अनुसार अज्ञात व्यक्ति की ओर से कहा गया कि -
मणिपुर में व्यस्तता के कारण पापा अमित शाह व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व्यस्त हैं. जिस कारण उत्तराखंड के निर्णय लेने की जिम्मेदारी उनको सौंपी है. 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम में 14 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी आ रहे हैं, तब तक आप दिल्ली आ जाएं. कार्यालय में पार्टी फंड जमा करने के बाद 14 फरवरी की शाम केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उनकी बैठक आयोजित की जाएगी'.
गृह मंत्री के बेटे के नाम पर विधायक को आ रहे फोन में बातचीत करने के दौरान विधायक सरिता आर्या को मामला गड़बड़ लगा. जिस पर विधायक को ठगी का अहसास हुआ. सरिता आर्य के जनसंपर्क अधिकारी ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
रुद्रपुर विधायक से मांगे तीन करोड़ रुपए: नैनीताल विधायक सरिता आर्य और रानीपुर विधायक आदेश चौहान के अलावा रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के पास भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से फर्जी कॉल आया. जिसमें मंत्री बनाने की बात कही. पुलिस ने विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.
तहरीर में बताया गया कि 13 फरवरी 2025 को विधायक शिव अरोड़ा के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताया. पहले तो आरोपी ने विधायक शिव अरोड़ा से राजनीतिक विषय में चर्चा की. इसके बाद उसने कहा कि उत्तराखंड सरकार में तीन और नए मंत्री बनने है, जिसमें आपका नाम भी आया हुआ है.
साथ ही कहा कि 14 फरवरी को नेशनल गेम्स के समापन के लिए वह हल्द्वानी आ रहे है, जिसके बाद वह दिल्ली आएंगे. आपको भी दिल्ली पहुंचना है. जिसके बाद मंत्री के नामों का फाइनल किया जाएगा. उसने बताया कि उनकी बातचीत नड्डा जी अंकल से हो गई है. शक होने पर विधायक ने शाम को बातचीत करने को कहा, जिसके बाद विधायक शिव अरोड़ा के मोबाइल पर कथित व्यक्ति द्वारा कई बार मिस कॉल किए गए.
तहरीर में बताया गया कि विधायक को विश्वास हो गया था कि यह कोई फ्राड व्यक्ति है, जो जय शाह के नाम पर कॉल करके मंत्री बनाने के नाम पर पैसे कि डिमाण्ड कर रहा है. विधायक को पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त नम्बर कोई फ्राड व्यक्ति या गैंग कै है, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके बेटे जय शाह जी के नाम से प्रयोग करते हुए किया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें--