मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

सिंधिया की मां की हालत नाजुक, दौरा रद्द कर दिल्ली रवाना हुए केंद्रीय मंत्री, पत्नी-बेटा पहले से मौजूद - Scindia Mother Critical Condition - SCINDIA MOTHER CRITICAL CONDITION

बीते 20 मार्च से ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवीराजे सिंधिया दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर चुनाव प्रचार को बीच में ही विराम देकर दिल्ली पहुंच गए हैं.

Scindia Mother Critical Condition
सिंधिया की मां की हालत नाजुक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 5:45 PM IST

Updated : May 5, 2024, 6:05 PM IST

विशेष प्लेन से सिंधिया दिल्ली रवाना (Etv Bharat)

ग्वालियर। चुनावी माहौल के बीच ग्वालियर के राजघराने की सांसे थमी हुई हैं, क्योंकि गुना लोकसभा से प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवीराजे सिंधिया की तबीयत गंभीर बतायी जा रही है. वे कई दिनों से दिल्ली एम्स में वेंटीलेटर पर हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समय पूरा होने से पहले ही सिंधिया प्रचार प्रसार छोड़कर भोपाल से फ्लाइट के जरिए दिल्ली पहुंच गए हैं.

मां माधवीराजे के साथ बेटे सिंधिया (ETV Bharat)

दिल्ली में मौजूद है पूरा सिंधिया राजपरिवार

बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को भी दिल्ली एम्स अस्पताल से मंत्री सिंधिया की मां की हालत बिगड़ने की खबर आयी थी. जिसके बाद उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली रवाना हो गई थीं और तब से वहीं हैं. इसके बाद जब आज रविवार अलसुबह दोबारा सूचना आयी तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी अपने कोलारस और शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों के तय दौरों को निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गये थे. इस वक्त पूरा सिंधिया राजपरिवार माधवी राजे सिंधिया के पास पहुंच चुका है.

दिल्ली रवाना होते सिंधिया (ETV Bharat)

दिल्ली एम्स में वेंटिलेयर पर हैं माधवीराजे सिंधिया

बताया जा रहा है कि 15 फरवरी को माधवीराजे सिंधिया को दिल्ली एम्स में तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था. उनके पेट में इन्फेक्शन की बात सामने आयी थी. इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, क्योंकि उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. इसके बाद से ही उनका इलाज दिल्ली एम्स में ही जारी है.

यहां पढ़ें...

सिंधिया की मां की फिर बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती, बहू प्रियदर्शनी दिल्ली रवाना

दादी माधवी राजे सिंधिया की तबियत खराब होने के कारण महाआर्यमन के कार्यक्रम रद्द, दिल्ली रवाना होने की खबर

नेपाल के पीएम थे माधवीराजे सिंधिया के दादा

आपको बता दें कि माधवीराजे सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के महाराज और कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की पत्नी हैं. माधवीराजे सिंधिया नेपाल राजघराने से हैं. जिनका पहले नाम राजकुमारी किरण राज्यलक्ष्मी था, लेकिन 1966 में विवाह के बाद उनका नाम मराठी परंपरा अनुसार माधवीराजे सिंधिया रखा गया था.

Last Updated : May 5, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details