ETV Bharat / bharat

गुजरात में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत - MP DEVOTEES BUS ACCIDENT

मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस गुजरात नासिक हाईवे पर खाई में पलट गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

MP DEVOTEES BUS ACCIDENT
गुजरात में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 11:37 AM IST

Updated : Feb 2, 2025, 1:53 PM IST

शिवपुरी/डांग: गुजरात के डांग जिले में गुजरात-नासिक हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. सापुतारा घाट पर रविवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण दुर्घटना में मध्य प्रदेश के 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, सभी को चोटें आई हैं. बस में सवार सभी श्रद्धालु शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के निवासी बताए गए हैं.

200 फीट गहरी खाई में गिरी बस
यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ. नासिक से आ रही एक लग्जरी बस ढाई किलोमीटर दूर सापुतारा के रास्ते में मालेगाम फॉरेस्ट गेस्टहाउस के सामने घाट पर 200 फुट गहरी खाई में गिर गई. बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार थे, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे, लेकिन वह दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अहवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक यात्री को सूरत रेफर किया गया है.

बस हादसे में मध्य प्रदेश के पांच लोगों की मौत (ETV Bharat)

हादसे में पांच लोगों की मौत
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य किया. पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. शामगाहन सीएचसी में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, ताकि घायलों का तत्काल इलाज हो सके. डांग के DY एसपी एसजी पाटिल ने बताया कि, ''मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस गुजरात के सापुतारा में पलट गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.''

तीर्थ यात्रा पर निकले थे एमपी के श्रद्धालु
बता दें कि, मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से श्रद्धालुओं का एक समूह 23 दिसंबर 2024 को धार्मिक यात्रा पर निकला था. यह यात्री उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे. कुल चार बसों में श्रद्धालु रवाना हुए थे, जिनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई.

शिवपुरी/डांग: गुजरात के डांग जिले में गुजरात-नासिक हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. सापुतारा घाट पर रविवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण दुर्घटना में मध्य प्रदेश के 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, सभी को चोटें आई हैं. बस में सवार सभी श्रद्धालु शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के निवासी बताए गए हैं.

200 फीट गहरी खाई में गिरी बस
यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ. नासिक से आ रही एक लग्जरी बस ढाई किलोमीटर दूर सापुतारा के रास्ते में मालेगाम फॉरेस्ट गेस्टहाउस के सामने घाट पर 200 फुट गहरी खाई में गिर गई. बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार थे, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे, लेकिन वह दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अहवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक यात्री को सूरत रेफर किया गया है.

बस हादसे में मध्य प्रदेश के पांच लोगों की मौत (ETV Bharat)

हादसे में पांच लोगों की मौत
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य किया. पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. शामगाहन सीएचसी में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, ताकि घायलों का तत्काल इलाज हो सके. डांग के DY एसपी एसजी पाटिल ने बताया कि, ''मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस गुजरात के सापुतारा में पलट गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.''

तीर्थ यात्रा पर निकले थे एमपी के श्रद्धालु
बता दें कि, मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से श्रद्धालुओं का एक समूह 23 दिसंबर 2024 को धार्मिक यात्रा पर निकला था. यह यात्री उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे. कुल चार बसों में श्रद्धालु रवाना हुए थे, जिनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई.

Last Updated : Feb 2, 2025, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.