ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति भवन में सजेगा विवाह मंडप, पूनम गुप्ता के 7 फेरों में रोशन होगी लुटियंस दिल्ली - WEDDING IN RASHTRAPATI BHAVAN

राष्ट्रपति भवन का मदर टेरेसा क्राउन परिसर 12 फरवरी को ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनेगा. CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की यहां होगी शादी.

wedding in Rashtrapati Bhavan
राष्ट्रपति भवन में शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता लेंगी सात फेरे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 1:58 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 10:41 AM IST

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के विवाह की शहनाई राष्ट्रपति भवन में गूंजने जा रही है. यह पहला मौका होगा, जब किसी अफसर का विवाह इस गरिमामयी स्थल पर संपन्न होगा. पूनम गुप्ता वर्तमान में सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं. वह राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर हैं. उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से 12 फरवरी को होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक विवाह समारोह में कई गणमान्य हस्तियां भाग लेंगी.

राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में विवाह समारोह

पूनम गुप्ता के परिवार के नजदीकी प्रमेंद्र बिरथरे (सोनू) ने बताया "पूनम शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी निवासी और नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं. पूनम गुप्ता के कार्य, आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काफी प्रभावित हैं. जब उन्हें पूनम की शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में विवाह समारोह आयोजित करने की स्वीकृति दी. इस शादी में चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. रिश्तेदारों और मित्रों को शामिल करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रवेश की अनुमति मिल सके."

पढ़ाई में काफी मेधावी रही पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता की शैक्षणिक उपलब्धियां और देशसेवा का सफर प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक किया है. साथ ही उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड भी किया. पूनम जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर की छात्रा रही हैं. उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त किया.

गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व कर चुकी हैं पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया. पूनम गुप्ता की शादी को लेकर शिवपुरी जिले के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में खुशी की लहर है. क्योंकि पहली बार राष्ट्रपति भवन में किसी अफसर की शादी होने जा रही है, जो पूनम के समर्पण और प्रतिष्ठा का प्रमाण है.

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के विवाह की शहनाई राष्ट्रपति भवन में गूंजने जा रही है. यह पहला मौका होगा, जब किसी अफसर का विवाह इस गरिमामयी स्थल पर संपन्न होगा. पूनम गुप्ता वर्तमान में सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं. वह राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर हैं. उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से 12 फरवरी को होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक विवाह समारोह में कई गणमान्य हस्तियां भाग लेंगी.

राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में विवाह समारोह

पूनम गुप्ता के परिवार के नजदीकी प्रमेंद्र बिरथरे (सोनू) ने बताया "पूनम शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी निवासी और नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं. पूनम गुप्ता के कार्य, आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काफी प्रभावित हैं. जब उन्हें पूनम की शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में विवाह समारोह आयोजित करने की स्वीकृति दी. इस शादी में चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. रिश्तेदारों और मित्रों को शामिल करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रवेश की अनुमति मिल सके."

पढ़ाई में काफी मेधावी रही पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता की शैक्षणिक उपलब्धियां और देशसेवा का सफर प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक किया है. साथ ही उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड भी किया. पूनम जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर की छात्रा रही हैं. उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त किया.

गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व कर चुकी हैं पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया. पूनम गुप्ता की शादी को लेकर शिवपुरी जिले के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में खुशी की लहर है. क्योंकि पहली बार राष्ट्रपति भवन में किसी अफसर की शादी होने जा रही है, जो पूनम के समर्पण और प्रतिष्ठा का प्रमाण है.

Last Updated : Feb 5, 2025, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.