नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में जंगलों में आग लगने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. मंगलवार को नैनीताल स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र से सटे जंगलों में भयानक आग लग गई. आग ने अब तक कई हेक्टेयर जंगल को जलाकर राख कर दिया है. आग अब धीरे-धीरे कैंची धाम मंदिर की तरफ बढ़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. खास बात है कि 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है. जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.
दूसरी तरफ जंगलों की आग अब धीरे-धीरे लोगों के घरों और राजकीय भवनों तक पहुंचने लगी है. नैनीताल जिले के ही बेतालघाट क्षेत्र में जंगल की आग स्कूल के भवन तक पहुंच गई. आग से स्कूल के तीन कमरे बुरी तरह जल गए. आग से कमरे में रखे कागजात, जरूरी दस्तावेज, शिक्षण सामग्री और फर्नीचर जलकर खाक हो गए. सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नैनीताल जिले के बेतालघाट के बजेड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय अचानक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग से विद्यालय भवन के कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत फर्नीचर जलकर राख हो गए. आग ने स्कूल के तीनों कमरों को अपने चपेट में ले लिया.