उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के नैनीताल में वनाग्नि हुई विकराल, स्कूल के 3 कमरे जलकर खाक, कैंची धाम मंदिर को भी खतरा - FOREST Fire in Nainital

Forest Fire in Nainital उत्तराखंड में जंगलों की आग शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है. वनाग्नि का ताजा मामला नैनीताल से सामने आया है. यहां जंगल की आग स्कूल तक पहुंच गई है. वहीं कैची धाम के जंगल भी वनाग्नि की चपेट में आ गए हैं. जंगल की आग कैंची धाम मंदिर की तरफ बढ़ रही है.

Forest Fire in Nainital
उत्तराखंड के नैनीताल में वनाग्नि हुई विकराल (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 6:22 PM IST

उत्तराखंड के नैनीताल में वनाग्नि से जला स्कूल (ईटीवी भारत.)

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में जंगलों में आग लगने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. मंगलवार को नैनीताल स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र से सटे जंगलों में भयानक आग लग गई. आग ने अब तक कई हेक्टेयर जंगल को जलाकर राख कर दिया है. आग अब धीरे-धीरे कैंची धाम मंदिर की तरफ बढ़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. खास बात है कि 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है. जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.

दूसरी तरफ जंगलों की आग अब धीरे-धीरे लोगों के घरों और राजकीय भवनों तक पहुंचने लगी है. नैनीताल जिले के ही बेतालघाट क्षेत्र में जंगल की आग स्कूल के भवन तक पहुंच गई. आग से स्कूल के तीन कमरे बुरी तरह जल गए. आग से कमरे में रखे कागजात, जरूरी दस्तावेज, शिक्षण सामग्री और फर्नीचर जलकर खाक हो गए. सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नैनीताल जिले के बेतालघाट के बजेड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय अचानक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग से विद्यालय भवन के कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत फर्नीचर जलकर राख हो गए. आग ने स्कूल के तीनों कमरों को अपने चपेट में ले लिया.

ग्रामीणों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के काम में जुट गई है. राहत की बात है कि आग लगने के दौरान कमरे में छात्र नहीं थे. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में आग लगने की घटना घटी है. विद्यालय में लगी आग के चलते अफरा-तफरी मची हुई है.

बताया जा रहा है कि बजेड़ी गांव के आबादी क्षेत्र में लगी आग तेज हवा और पिरूल के जलने से राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक पहुंच गई. जंगल की आग ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया है. मौके पर दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी के जंगलों में भड़की आग हाईवे तक पहुंची, मची अफरा-तफरी, काफी देर तक रूका रहा ट्रैफिक

Last Updated : Jun 11, 2024, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details