देहरादून: नये साल के जश्न के लिए चमोली और उत्तरकाशी समेत कई इलाकों में बर्फबारी के चलते फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू किया जा रहा है. इसी क्रम में आज सुबह गमशाली गांव में फंसे ऋषिकेश के पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. दरअसल ऋषिकेश के पर्यटक चमोली जिले के गमशाली गांव में 27 तारीख से फंसे हुए थे. उन्होंने एक वीडियो के जरिए प्रशासन तक यह खबर पहुंचाई थी. इसके बाद 1 जनवरी को प्रशासन अलर्ट हुआ और आज सुबह कड़ी मशक्कत के बाद इन चारों पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया. हालांकि अभी भी उनकी गाड़ी वहीं पर फांसी हुई है, जिसे निकालने का प्रयास लगातार जारी है.
सैलानियों को लाया गया आईटीबीपी कैंप: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को इस काम के लिए लगाया गया था. रेस्क्यू की टीम, जब वहां पर पहुंची तो देखा कि सैलानियों के पास खाने-पीने का सामान बिल्कुल खत्म हो गया है. पहले तो सेना के जवानों ने उनके खाने-पीने की व्यवस्था की और उसके बाद सभी लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर अपने कैंप लेकर आए. अब उन्हें कार के माध्यम से नीचे लाया जाएगा. उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार मौसम खराब होने की वजह से लोगों के फंसने की घटनाएं कई जगह से आ रही हैं.
क्या कहते हैं डीएम: चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि कुछ लोग पर्यटक स्थलों से कहीं इधर-उधर भी चले गए थे, जिनकों प्रशासन ने निकाल लिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जिस तरह से मौसम विभाग प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की सूचना दे रहा है, उसके बाद पहाड़ पर चढ़ने वाले लोग मौसम की पूरी जानकारी लेकर ऊपर आए. इतना ही नहीं अधिक बर्फबारी होने से वह पहले ही सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, ताकि किसी को किसी तरह की दिक्कत ना हो.
बदरीनाथ के मजदूरों का ये है अपडेट: बदरीनाथ के हनुमान चट्टी में भारी बर्फबारी से फंसे 50 लोगों के लिए भी राहत भारी खबर है. हनुमान चट्टी पुलिस प्रभारी अजय ने बताया कि सभी मजदूर बदरीनाथ चले गए हैं और अब अपना सामान लेकर धीरे-धीरे वह नीचे उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क पर इतनी बर्फबारी है कि काम करना संभव नहीं है. लिहाजा सभी मशीनों को धीरे-धीरे नीचे लाया जा रहा है. फिलहाल अब यह मजदूर नीचे ही रहेंगे. सड़क पर अत्यधिक बर्फ आने की वजह से गाड़ियों का मूवमेंट एक दिन पूरा बंद रहा, लेकिन फिर उसे खोल दिया गया है.
भूल कर भी ना करें गलती: उत्तराखंड या किसी भी हिमालय क्षेत्र में आप आ रहे हैं, तो मौसम का अपडेट लेकर आएं. ये याद रखें कि अगर बर्फबारी लगातार हो रही है,तो किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं. अपने साथ खाने-पीने की चीजें रखें. साथ ही टॉर्च, गर्म कपड़े और रास्तों की जानकारी होना बेहद जरुरी है, क्योंकि बर्फबारी के बाद रास्ते बंद हो जाते हैं और छोटी पगडंडी ढक जाती हैं. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन को अपनी जानकारी देकर ही ट्रेकिंग करें और स्थानीय प्रशासन की बताई हुई गाइडलाइन का पालन करें.
ये भी पढ़ें-