नई दिल्ली:दिल्ली में शीशमहल विवाद के बीचआप सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि कल सुबह 11 बजे हमारे साथ आएं और मुख्यमंत्री आवास देखें. इसके बाद हम प्रधानमंत्री मोदी के आवास का दौरा करेंगे. इसी क्रम में संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा, जिसके बाद वे दोनों मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए सिविल लाइन पहुंचे, जहां कड़ी सुरक्षा के उन्हें पुलिस ने रोक दिया.
पुलिस द्वारा प्रवेश से इनकार किए जाने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. इससे पहले संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का काम केवल झूठ फैलाना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को लेकर पूरे देश में झूठा प्रचार किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि सीएम आवास में सोने के टॉयलेट, स्विमिंग पूल, मिनी बार और महंगे झूमर लगे हुए हैं. बीजेपी को भारतीय झूठा पार्टी कहता हूं, क्योंकि उनका मुख्य काम झूठ फैलाना है. आज हम सब मिलकर यह देखेंगे कि मुख्यमंत्री के आवास में स्विमिंग पूल, सोने के टॉयलेट और अन्य महंगे आइटम कहां हैं.
देश देखेगा सच्चाई:उन्होंने आगे कहा, देश के प्रधानमंत्री ने बड़े फैशल डिजाइनर्स को फेल कर दिया है. उनका राज महल देखने चलेंगे. उनके 5 हजार सूट देखेंगे. उनके 6700 जूते, 200 करोड़ का हीरे जड़ित झूमर भी देखने चलेंगे. सोने के धागों से बढ़िया डिजाइन में 300 करोड़ की कालीन देखने चलेंगे. 10 लाख रुपये के पेन का इस्तेमाल प्रधानमंत्री करते हैं, उसे भी देखने चलेंगे. पीएम मोदी 8400 करोड़ रुपये के जहाज से चलते हैं, 2700 करोड़ के घर में रहते है, 12-12 करोड़ की 6 गाड़ियों के काफिले में चलते हैं. आज पूरा देश सच्चाई देखेगा. बीजेपी की असलीयत को जानेगा.