दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय सिंह का LG और PM पर आरोप, कहा- जेल में केजरीवाल की सीसीटीवी से कर रहे निगरानी - Sanjay Singh accused PM modi and LG - SANJAY SINGH ACCUSED PM MODI AND LG

Sanjay Singh accused PM modi and LG : आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और दिल्ली के एलजी पर गंभीर आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल के सीसीटीवी से निगरानी पीएम और एलजी दोनों करा रहे है. दोनों केजरीवाल को प्रताड़ित होते देखना चाहते हैं. दोनों ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.

संजय सिंह का प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल पर आरोप
संजय सिंह का प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल पर आरोप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 2:05 PM IST

संजय सिंह का प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल पर आरोप

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री, उनके कार्यालय, उपराज्यपाल और उनके कार्यालय पर जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 24 घंटे निगरानी करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए गहरी साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान जी की कृपा से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन मिल गई है.
23 दिन से अरविंद केजरीवाल को नहीं दी जा रही थी इंसुलिन
संजय सिंह ने कहा कि पिछले 23 दिन से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी जा रही थी. जब हम लोग कहते थे की जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश की जा रही है तो सवाल खड़ा किया जाता था कि आपको ऐसा क्यों लगता है. न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल के हेल्थ का चेकअप करने के लिए एम्स के डॉक्टरों की टीम बनाई है.



अरविंद केजरीवाल के लिए यातना गृह बना तिहाड़ जेल :
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली का तिहाड़ जेल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए यात्रा का केंद्र बन गया है. 24 घंटे अरविंद केजरीवाल को पीएमओ और उपराज्यपाल की निगरानी में रखा जा रहा है. पीएम मोदी और उनके कार्यालय सीसीटीवी के जरिए देखते हैं कि अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं. आखिर ये लोग क्या देखना चाहते हैं. आखिर पीएमओ को सीसीटीवी कैमरे का लिंक क्यों चाहिए. क्या ये लोग यह देखना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल बीमार हुए कि नहीं, उनका किडनी लीवर खराब हुई कि नहीं.

दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों का काम छोड़कर यह देखने में लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल को कितनी प्रताड़ना और कितनी यातना दी जा रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली के उपराज्यपाल सारे नियम कायदे तोड़कर जेल के सीसीटीवी फुटेज का लिंक मंगवा कर देख रहे हैं. इससे जाहिर है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश की जा रही है उन्हें कभी भी कुछ हो सकता है यदि उन्हें कुछ होता है तो प्रधानमंत्री और उनके कार्यालय उपराज्यपाल और उनके कार्यालय इसमें शामिल होगा.

अरविंद केजरीवाल की हालत देख दुखी होते हैं मां-बाप :
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और लोगों की सेवा का काम कर रहे हैं. उन्हें आज प्रताड़ित किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की हालत देखकर उनके बुजुर्ग मां-बाप दुखी होते हैं. उनकी पत्नी और देश के लोग जो उन्हें प्यार करते हैं वो लोग चिंतित थे कि अरविंद केजरीवाल को दवा क्यों नहीं दी जा रही है. भाजपा के लोग काम की राजनीति नहीं करते हैं. बड़े बड़े तानाशाह चले गए आप भी चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में हनुमान जयंती पर AAP ने निकली शोभायात्रा, इंसुलिन लिए नजर आए मंत्री सौरभ भारद्वाज

जेल में झाड़ू लगाएंगे केजरीवाल भाजपा का होगा सफाया :
संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोजाना जेल में झाड़ू लगाते हैं. वे जेल में जितना झाड़ू लगाएंगे बाहर उतना भारतीय जनता पार्टी का सफाया होता जाएगा. पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है.
ये भी पढ़ें :ED के समन को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर 15 मई को सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details