फडणवीस पर संजय राउत का हमला, कहा-बदले की राजनीति की - Raut Attack Fadnavis
Sanjay Raut Attack On Devendra Fadnavis: नई दिल्ली में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि फडणवीस बदले की राजनीति की.
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (ETV Bharat Maharashtra Desk)
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. वहीं, महाविकास अघाड़ी को बड़ा लाभ पहुंचा है. इसलिए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने इस नतीजे पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में बदले की राजनीति की है.'
संजय राउत ने हमला करते हुए कहा कि उनकी बदले की राजनीति के कारण लोगों ने उन्हें घर बैठा दिया है. संजय राउत ने यह भी बताया कि एनडीए में कई सांसद नाराज हैं और हमारे संपर्क में हैं. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में आयोजित इंडिया अघाड़ी की बैठक के बाद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फडणवीस की आलोचना की.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में महाविकास अघाड़ी को बड़ी सफलता मिली है. इससे महाविकास अघाड़ी के नेताओं में उत्साह है. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ पर कड़ा रुख अपनाया है. संजय राउत ने कहा,'राज्य में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदले की राजनीति की. उन्होंने कई लोगों को धमकाया. पार्टी को तोड़ने जैसी राजनीति की. इसलिए लोगों ने उन्हें घर बैठा दिया.'
संजय राउत ने कहा, 'विदर्भ में लोगों ने उनकी राजनीति से तंग आकर उन्हें घर बैठा दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से भाजपा को बड़े झटके लगे हैं. इसके चलते राज्य में भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस की अब हर स्तर पर आलोचना हो रही है. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की.