मुंबई :शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतारे गए बैग में पैसे थे. 12 से 13 करोड़ रुपये नासिक आए हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और राज्य के गृह मंत्री से जवाब मांगा.
लोकसभा के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. ऐसे में नेता 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान की तैयारी में जुट गए हैं. पांचवें चरण में धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे समेत मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. हालांकि, उससे पहले ही नासिक लोकसभा सीट चर्चा में आ गई है. सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हेलीकॉप्टर में पैसों से भरे बैग ले जा रहे हैं.
राउत ने ये कहा: सांसद राउत के सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि 'छत्रपति संभाजीनगर, पुणे जैसे कई अन्य स्थानों पर जहां महाराष्ट्र में चुनाव हो रहे हैं, कल रात से धन का वितरण, धन का आदान-प्रदान, धन की आमद और निकासी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.'
सांसद संजय राउत ने कहा, 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दो घंटे के लिए नासिक आए थे. भारी बैग के साथ उनके पुलिसकर्मी नीचे आए. नरेंद्र मोदी देखिए, सिर्फ ज्ञान मत दीजिए. गृह मंत्री फड़णवीस पर नजर डालिए. शहर में खुलेआम पैसे बांटते हुए लोगों ने बीजेपी के पदाधिकारी को पकड़ा, क्या चुनाव आयोग ने आंखें मूंद ली हैं?'
ठाकरे गुट के मुख्य प्रवक्ता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि क्या वे 500 सूट लाए थे? या 500 सफारियां? वे बैग किस तरह के हैं? किस होटल में? हम यह वीडियो दे रहे हैं. मल्लिकार्जुन के हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है. मेरे हेलीकॉप्टर की भी जांच की जा रही है. क्या बक्सों की जांच की जा रही है? क्या राज्य के महानिदेशक हमारे फोन रिकॉर्ड करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ हैं?'
'नासिक में आए 12 से 13 करोड़ रुपए' :सांसद संजय राउत ने कहा कि 'ईडी नरेंद्र मोदी का गैंग है. महाराष्ट्र में पैसा बरस रहा है. गर्मी में बरसने दो. नरेंद्र मोदी की हार तय हो गई है. अगर विकास की बात होती तो मोदी और शिंदे की झोली बंट जाती. हेलीकॉप्टर में क्या मोदी ने देश और विकास की बात की? सुबह-सुबह बारामती में बैंक खुले, चुनाव आयोग ने क्या किया? उस हेलीकॉप्टर से नौ बड़े बैग उतरे. नासिक में करीब 12 से 13 करोड़ रुपया आया.'