सारण: बिहार के छपरा में स्वर कोकिला पद्मभूषण शारदा सिन्हा की बालू से तस्वीर उकेरी गई. छठ पर्व पर अपने आवाज का जादू बिखरने वाली शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं हैं. बीती रात उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर है. आज पटना में पूरे राजकीय सम्मान की साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा. फिलहाल अंतिम दर्शन के लिए उनके शव को उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर रखा गया है. संभवत: सात नवंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा.
बालू पर शारदा सिन्हा की तस्वीर बनाकर दी श्रद्धांजलि : हर कोई शारदा सिन्हा को अपने-अपने स्तर पर श्रद्धांजलि दे रहा है. सैंड आर्टिस्ट अशोक ने भी अपनी कला के माध्यम से स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को बालू से तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कलाकार अशोक ने कहा कि वह जादुई आवाज अब हमेशा के लिए चिर निद्रा में चली गई है. हम सभी उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं.