पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ही अपनी जनसभाओं में लालू यादव के परिवार वाद पर हमला करते रहते हैं. यही नहीं, यहां तक कहते हैं कि बेटा की चाहत में सात बेटियों को जन्म दिया. इस बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने करारा पलटवार किया है.
''नीतीश कुमार हमेशा लालू यादव के 9 बच्चे पैदा करने पर बयान देते रहते हैं. उनसे पूछिए कि उन्होंने कितनी सरकार पैदा कर दी है. जब मन होता है पला बदल लेते हैं.''- सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
'बड़ा परिवर्तन के लिए देश तैयार' : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पटना में बड़ा दावा करते हुए कहा कि लगतार हर फेज के मतदान के बाद यह सामने आ रहा है कि एक बड़ा परिवर्तन के लिए देश तैयार है. पटना के सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार की नीतियों एवं बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र करार दिया.
'बिहार में होगा बदलाव' :बीजेपी पर हमला करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि पटना साहिब से मुझे विशेष संबध है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, वह जहां जाते हैं वहीं का संबंध बना लेते है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि बिहार में एक बड़ा परिवर्तन होगा. जिस देश का नौजवान निराश हो जाए उस देश का विकास नहीं हो सकता. कांग्रेस की सरकार आने पर नौजवानों को नौकरियों के साथ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
''चुनाव के दौरान जो कुछ कहा जा रहा है, वह बड़े दुख की बात है. पीएम मोदी कहते हैं कि महिलाओं से मंगलसूत्र ले लिया जाएगा, वह (मोदी) सुन लें जब महिलाओं के मंगलसूत्र की बात आएगी तो हर कांग्रेसी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है. आज कहा जा रहा है कि मंदिरों में ताले लगा दिए जाएंगे, तो यह कहने वाले सुन ले कांग्रेस हर धर्म का सम्मान करती है. मोदी भगवान में बटवारा और पक्षपात करवा रहे हैं.''- सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता