छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सैफ अली खान हमला केस: दुर्ग से हिरासत में लिए गए युवक की हुई रिहाई - SAIF ALI KHAN ATTACK CASE

शनिवार की शाम दुर्ग आरपीएफ ने मुंबई पुलिस के इनपुट पर एक युवक को स्टेशन से हिरासत में लिया था.

Saif Ali Khan attack case
दुर्ग से हिरासत में लिए गए युवक की हुई रिहाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 3:32 PM IST

दुर्ग: शनिवार की शाम दुर्ग रेलवे स्टेशन से जिस शख्स को आरपीएफ टीम ने हिरासत में लिया था उसे रिहा कर दिया गया है. मुंबई के ठाणे से मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की गिरफ्तारी के बाद ये फैसला लिया गया. दुर्ग पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को पुलिस औपचारिकता के बाद छोड़ दिया गया है. जिस युवक को कल हिरासत में लिया गया था वो जांजगीर चांपा जा रहा था.

दुर्ग से पकड़े गए युवक की हुई रिहाई: सैफ अली खान पर हमला होने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम लगातार संदिग्ध की तलाश में जुटी थी. इसी बीच दुर्ग जीआरपी को सूचना मिली की मुंबई से आने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में एक शख्स सवार है. सूचना के मुताबिक युवक का हुलिया सैफ के हमलावार से मिलता जुलता है. शक के आधार पर पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही चेकिंग शुरु की. संदिग्ध युवक ट्रेन के जनरल बोगी में बैठा मिल गया.

हम पूछताछ के लिए किसी को भी हिरासत में ले सकते हैं. हम इस बात पर जोर दे रहे थे कि वो सिर्फ एक संदिग्ध है. हमारी ओर से कोई गलती नहीं हुई. हमने मीडिया से कहा था कि हम सच्चाई उनसे शेयर करेंगे. लेकिन कुछ लोगों ने उसे आरोपी घोषित कर दिया - प्रदीप फुडे, सब इंस्पेक्टर मुंबई पुलिस

मुंबई के ठाणे से पकड़ा गया संदिग्ध: आरपीएफ की टीम ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया. दुर्ग आरपीएफ ने मीडिया के बाद में बताया कि युवक के बारे में उनको मुंबई पुलिस की ओर से इनपुट मिले थे. देर रात मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग पहुंची और युवक से पूछताछ की. इसी बीच खबर आई कि मुंबई के ठाणे से एक संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार किया गया है. मुंबई से संदिग्ध हमलावर के गिरफ्तार होने के बाद दुर्ग पुलिस ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़े गए युवक को रिहा करने का फैसला किया. पकड़े गए आरोपी को लेकर कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेशी है जो अवैध तरीके से भारत में रुका था.

आरोपी पर मुंबई पुलिस का बयान: मुंबई क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में बॉलीवुड स्टार के घर में घुसा था. आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू के कई वार किए. फिलहाल सैफ की हालत लगातार सुधर रही है. डॉक्टरोंं के मुताबिक जल्द ही वो ठीक हो जाएंगे.

अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, संदिग्ध जल्द होगा रिहा, मुंबई नहीं ले जाएगी पुलिस
सैफ अली खान अटैक मामले में पुलिस ने किए 5 चौंकाने वाले खुलासे, निकाली आरोपी की जन्मकुंडली
अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, संदिग्ध को दुर्ग से मुंबई नहीं ले जाएगी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details