धमतरी: सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रविवार को अनोखी बारात निकली. शादी के सात फेरे लेने निकले दूल्हे पगड़ी की जगह हेलमेट पहने नजर आए. जिंदगी की नई शुरुआत करने दूल्हों ने लोगों को खास संदेश दिया. लोगों से कहा कि अगर वो गाड़ी चलाते हैं तो हेलमेट जरुर पहनें. हेलमेट न सिर्फ हमारी जिंदगी को बचाता है बल्कि हमें सुरक्षित अपने परिवार से भी मिलाता है.
हेलमेट पहनकर निकले दूल्हे: पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय खुद अपने हाथों से सात फेरे लेने निकले दूल्हों को हेलमेट पहनाया. एसपी ने नई जीवन की शुरुआत करने जा रहे युवाओं को शुभकामनाएं भी दी. ट्रैफिक जागरुकता बारात में पुलिस के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. ट्रैफिक जागरुकता बारात शहर के घड़ी चौक से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची. बारात में शामिल लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते शादी के मंडप तक पहुंचे.
बारात का शानदार स्वागत: बारात के पहुंचते ही एक्जेक्ट फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने बारात का जोरदार स्वागत किया. एक्जेक्ट फाउंडेशन पिछले तीन सालों से दिव्यांग जनों की शादी धूमधाम से करता चला आ रहा है. इस बार पुलिस ने भी इस शादी में अपना योगदान दिया है. यातायात पुलिस के कर्मी और अफसर बाराती बनकर शादी में शामिल हुए. पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे भी गिनाए.
5 दिव्यांग जोड़ों ने लिए 7 फेरे: सात फेरों के साथ खास संदेश देने वाले विवाह में नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देने खुद विधायक भी पहुंचे. विवाह समारोह में राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल भी शामिल हुए. योगेश अग्रवाल ने नवदंपत्ति का कन्यादान भी किया.
हम लगातार तीन सालों से इस तरह की शादी का आयोजन करते आ रहे हैं. लोगों के सहयोग से ये काम निरंतर जारी है. इस साल हमने सड़क सुरक्षा और यातायात थीम पर शादी समारोह का आयोजन किया. यातायात पुलिस की मदद से जागरुकता रैली भी निकली गई. बाराती और शहरवासी भी शामिल हुए - लक्ष्मी सोनी, अध्यक्ष, एक्जेक्ट फाउंडेशन, धमतरी
लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. बिना हेलमेट के वाहन चलाना काफी खतरनाक होता है. जिसके कारण से कई बार गंभीर सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं. यातायात नियमों का पालन करने से जीवन सुरक्षित रहता है - आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी
क्या है एक्जेक्ट फाउंडेशन: एक्जेक्ट फाउंडेशन सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों को करता है. संस्था से जुड़े लोग पिछले तीन सालों से गरीब और दिव्यांग लोगों की शादी कराते आ रहे हैं. विवाह आयोजन के साथ संस्था सामाजिक संदेश भी समाज को देने का काम करती है.
विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों के नाम
- ओमप्रकाश मांझी संग सावित्री मांझी
- चेतन निर्मलकर संग पूर्णिमा साहू
- नागेश प्रसाद संग जागेश्वरी पॉल
- हेमकुमार बंजारे संग सीता मांडले
- गौतम कंवर संग रुकमणी
जोड़ों को मिले गिफ्ट: नवविवाहितों को एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन और शहर के लोगों के सौजन्य से गृहस्थ जीवन में काम आने वाले सामान भेंट स्वरूप दिए गए.पुलिस विभाग ने सभी 5 जोड़ों को हेलमेट और रसोई के सामान भेंट किए.