ETV Bharat / state

गौरघाट झरना हादसा अपडेट, पांच दिन बाद मिला मृतक राहुल सिंह का शव, रील के चक्कर में गई जान - GAURGHAT WATERFALL ACCIDENT

कोरिया के झरनों में हादसे को लेकर जिला प्रसासन चिंतित है. लोगों से अपील की गई है कि झरनों के पास रील न बनाएं

DEAD BODY FOUND IN GAURGHAT
कोरिया के झरने में हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 9:20 PM IST

कोरिया: कोरिया में रील की सनक और शौक ने एक शख्स को मौत का आगोश में धकेल दिया. 15 जनवरी को गौरघाट जलप्रपात में एक युवक राहुल सिंह पिकनिक मनाने आया था. यहां वह झरने में छलांग लगाकर रील बना रहा था. इस दौरान वह वाटरफॉल में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. कोरिया जिला प्रशासन की तरफ से यह बताया गया है कि युवक 50 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाया था. जिसके बाद वह गहरे पानी में समा गया. उसके बाद वह लापता हो गया. करीब पांच दिन बाद 19 जनवरी को राहुल सिंह का शव बरामद किया गया है.

झरने से छलांग लगाकर बना रहा था रील: चरचा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने ईटीवी भारत से टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि हमने इस हादसे की जांच की है. चश्मदीदों के मुताबिक राहुल सिंह वीडियो रील बना रहा था. इस दौरान वह गौरघाट के झरने से करीब 50 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में कूदा और वीडियो बनाने की कोशिश की. आस पास के लोगों ने उसे जंप करते देखा था. जिसके बाद वह गहरे पानी में समा गया. 15 जनवरी को रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया. 16 तारीख से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. संयुक्त ऑपरेशन करने पर 19 तारीख को सफलता मिली और राहुल का शव बरामद किया गया.

गौरघाट झरना हादसा अपडेट (ETV BHARAT)

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.15 जनवरी की रात को खोजबीन शुरू की गई. 15 जनवरी को अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा. अगले दिन स्थानीय और अंबिकापुर से आई गोताखोरों की टीम ने पानी में खोजबीन की. हमें सफलता नहीं मिल रही थी. 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे संयुक्त टीम ने शव बरामद किया- प्रमोद कुमार पांडेय, थाना प्रभारी चरचा

Gaurghat Waterfalls of Koriya
कोरिया का गौरघाट झरना (ETV BHARAT)

गौरघाट जल प्रपात में सुरक्षा की मांग: इस घटना के बाद लोगों ने कोरिया के गौरघाट जल प्रपात में सुरक्षा की मांग की है. लोगों की मांग की गौरघाट में भी सूचना बोर्ड

पिकनिक स्पॉट पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही सुरक्षा के लिए गार्ड्स तैनात हैं. हर साल यहां कई घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है.- स्थानीय निवासी, कोरिया

गौरघाट हादसे में मृतक राहुल सिंह के शव को चरचा थाना प्रभारी ने कब्जे में लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

पत्नी को रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, गुस्से में पति ने किया कुछ ऐसा जानकर कांप उठेगी रूह

किसी ने रेल मंत्री को कहा 'रील मंत्री', तो किसी ने की जिम्मेदारी लेने की मांग, झारखंड ट्रेन दुर्घटना पर फूटा विपक्ष का गुस्सा - Howrah Mumbai Mail Accident

छत्तीसगढ़ में रील के चक्कर में रीयल एक्शन, नप गई बेमेतरा के इस स्कूल की मैडम

कोरिया: कोरिया में रील की सनक और शौक ने एक शख्स को मौत का आगोश में धकेल दिया. 15 जनवरी को गौरघाट जलप्रपात में एक युवक राहुल सिंह पिकनिक मनाने आया था. यहां वह झरने में छलांग लगाकर रील बना रहा था. इस दौरान वह वाटरफॉल में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. कोरिया जिला प्रशासन की तरफ से यह बताया गया है कि युवक 50 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाया था. जिसके बाद वह गहरे पानी में समा गया. उसके बाद वह लापता हो गया. करीब पांच दिन बाद 19 जनवरी को राहुल सिंह का शव बरामद किया गया है.

झरने से छलांग लगाकर बना रहा था रील: चरचा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने ईटीवी भारत से टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि हमने इस हादसे की जांच की है. चश्मदीदों के मुताबिक राहुल सिंह वीडियो रील बना रहा था. इस दौरान वह गौरघाट के झरने से करीब 50 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में कूदा और वीडियो बनाने की कोशिश की. आस पास के लोगों ने उसे जंप करते देखा था. जिसके बाद वह गहरे पानी में समा गया. 15 जनवरी को रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया. 16 तारीख से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. संयुक्त ऑपरेशन करने पर 19 तारीख को सफलता मिली और राहुल का शव बरामद किया गया.

गौरघाट झरना हादसा अपडेट (ETV BHARAT)

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.15 जनवरी की रात को खोजबीन शुरू की गई. 15 जनवरी को अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा. अगले दिन स्थानीय और अंबिकापुर से आई गोताखोरों की टीम ने पानी में खोजबीन की. हमें सफलता नहीं मिल रही थी. 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे संयुक्त टीम ने शव बरामद किया- प्रमोद कुमार पांडेय, थाना प्रभारी चरचा

Gaurghat Waterfalls of Koriya
कोरिया का गौरघाट झरना (ETV BHARAT)

गौरघाट जल प्रपात में सुरक्षा की मांग: इस घटना के बाद लोगों ने कोरिया के गौरघाट जल प्रपात में सुरक्षा की मांग की है. लोगों की मांग की गौरघाट में भी सूचना बोर्ड

पिकनिक स्पॉट पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही सुरक्षा के लिए गार्ड्स तैनात हैं. हर साल यहां कई घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है.- स्थानीय निवासी, कोरिया

गौरघाट हादसे में मृतक राहुल सिंह के शव को चरचा थाना प्रभारी ने कब्जे में लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

पत्नी को रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, गुस्से में पति ने किया कुछ ऐसा जानकर कांप उठेगी रूह

किसी ने रेल मंत्री को कहा 'रील मंत्री', तो किसी ने की जिम्मेदारी लेने की मांग, झारखंड ट्रेन दुर्घटना पर फूटा विपक्ष का गुस्सा - Howrah Mumbai Mail Accident

छत्तीसगढ़ में रील के चक्कर में रीयल एक्शन, नप गई बेमेतरा के इस स्कूल की मैडम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.