सागर:बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. कथावाचक होते हुए कथा के कारण कम लेकिन अपनी जीवन शैली, बयानबाजी और भाई की हरकतों के कारण ज्यादा चर्चाओं में रहते हैं. कभी उनकी लंदन और मेलबर्न में राम कथा की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी उनके भाई की रंगदारी उन्हें विवादों में घेर लेती है. कभी-कभी उनके बयान दूसरे धर्म और समाज की नाराजगी का विषय बनते हैं लेकिन अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर की गई टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज में नाराजगी है. मामला देवरी विकासखंड का है जहां एक यादव जाति के युवक ने ब्राह्मणों के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.
धीरेन्द्र शास्त्री के साथ ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी
केसली विकासखंड के चिलखी जमुनिया गांव के उत्तम यादव ने ब्राह्मण समाज के एक युवक से फोन पर बात करते हुए ब्राह्मण समाज और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. बातचीत में युवक ने गंदी गालियों के साथ कथावाचकों और ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी की. इस बात को लेकर ब्राह्मण समाज के युवकों ने युवक से माफी की मांग की लेकिन युवक ने माफी ना मांंगते हुए अपनी कही बात पर कायम रहने की बात कही है. जिस पर ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश पनप रहा है.
कार्रवाई की मांग को लेकर की शिकायत
नाराज ब्राह्मण समाज ने देवरी पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है और युवक पर कार्रवाई की मांग की है. सर्व ब्राह्मण समाज ने युवक के वक्तव्य को समाज में घृणा, नफरत, शत्रुता और धार्मिक उन्माद की स्थिति पैदा करने वाला बताया है. जिसका ऑडियो सबूत के तौर पर पुलिस को उपलब्ध कराया है. मामले में सर्व ब्राह्मण समाज ने युवक के मोबाइल नंबर और ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस से उसकी गिरफ्तारी की मांग की है.