मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

धीरेन्द्र शास्त्री के बोल से इस बार नहीं हुआ बवाल, ब्राम्हणों का हल्ला बोल फिर किसलिए - Sagar Youth Abused Baba Bageshwar

दुनिया भर में चर्चित बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री अब तक अपने विवादित बोल के लिए चर्चा में रहते थे लेकिन इस बार उन्हें लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी आई और उस पर एमपी में ब्राम्हण समाज ने पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दे दी है. ये पहली बार है कि धीरेन्द्र शास्त्री के सम्मान में आंदोलन होने जा रहा है.

SAGAR YOUTH ABUSED BABA BAGESHWAR
धीरेन्द्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 7:04 PM IST

सागर:बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. कथावाचक होते हुए कथा के कारण कम लेकिन अपनी जीवन शैली, बयानबाजी और भाई की हरकतों के कारण ज्यादा चर्चाओं में रहते हैं. कभी उनकी लंदन और मेलबर्न में राम कथा की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी उनके भाई की रंगदारी उन्हें विवादों में घेर लेती है. कभी-कभी उनके बयान दूसरे धर्म और समाज की नाराजगी का विषय बनते हैं लेकिन अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर की गई टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज में नाराजगी है. मामला देवरी विकासखंड का है जहां एक यादव जाति के युवक ने ब्राह्मणों के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.

धीरेन्द्र शास्त्री के सम्मान में प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat)

धीरेन्द्र शास्त्री के साथ ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी

केसली विकासखंड के चिलखी जमुनिया गांव के उत्तम यादव ने ब्राह्मण समाज के एक युवक से फोन पर बात करते हुए ब्राह्मण समाज और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. बातचीत में युवक ने गंदी गालियों के साथ कथावाचकों और ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी की. इस बात को लेकर ब्राह्मण समाज के युवकों ने युवक से माफी की मांग की लेकिन युवक ने माफी ना मांंगते हुए अपनी कही बात पर कायम रहने की बात कही है. जिस पर ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश पनप रहा है.

कार्रवाई की मांग को लेकर की शिकायत

नाराज ब्राह्मण समाज ने देवरी पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है और युवक पर कार्रवाई की मांग की है. सर्व ब्राह्मण समाज ने युवक के वक्तव्य को समाज में घृणा, नफरत, शत्रुता और धार्मिक उन्माद की स्थिति पैदा करने वाला बताया है. जिसका ऑडियो सबूत के तौर पर पुलिस को उपलब्ध कराया है. मामले में सर्व ब्राह्मण समाज ने युवक के मोबाइल नंबर और ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस से उसकी गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें:

बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, NIA-इंटरपोल की मदद से दबोचा गया

'ओवैसी डरपोक और निर्दयी', बाबा बागेश्वर बोले- हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते

प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी

सर्व ब्राह्मण समाज ने विवादित बातचीत का मूल ऑडियो सिर्फ पुलिस को उपलब्ध कराया है. युवक द्वारा जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह काफी आपत्तिजनक है. ब्राह्मण कल्याण महासभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप दुबे का कहना है कि "घटिया भाषा का इस्तेमाल युवक द्वारा किया गया है,इससे ब्राह्मण समाज आहत है. ऐसे असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए लेकिन लगता है कि पुलिस-प्रशासन घटना को गंभीरता से नहीं ले रहा है. अगर जल्द ही युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details