नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में आरएसएस के प्रचारक के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक RSS प्रचारक को गाड़ी में पांच लोग अगवा कर ले गए थे. सोनीपत के पास बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा देख आरएसएस प्रचारक को गाड़ी से फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है.
नरेला इलाके में बदमाशों ने आरएसएस प्रचारक के अपहरण की कोशिश की और फिरौती की रकम भी मांग की. दरअसल नरेला के पास से ही बदमाशों ने 20 तारीख को आरएसएस प्रचारक कुलदीप कुमार तिवारी को अपनी गाड़ी से अगवा कर लिया और उसके बाद दीवार पर पैसे भेजने की धमकी लिखी. फिरौती की रकम qr कोड पर मांगी गई. इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस भी हरकत पर आई.
पुलिस ने बदमाशों को सोनीपत के पास घेरा: आला अधिकारियों ने हरियाणा पुलिस को भी मैसेज दे दिया क्योंकि जिस गाड़ी से पांच लोग आरएसएस प्रचारक को अगवा करके ले गए थे वह हरियाणा की तरफ ही गई थी, सोनीपत के पास अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख इन बदमाशों ने आरएसएस प्रचारक को सड़क पर ही फेंक दिया और भागने की फिराक में गाड़ी तेज कर दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.