सारण:ऐसे तो बिहार की सभी लोकसभा सीट अपने आप में खास है, लेकिनसारण सीट की जंग काफी दिलचस्प होती दिख रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्यआरजेडी की प्रत्याशी होंगी. रोहिणी आचार्य का लोकसभा दौरा दो अप्रैल से सारण के लिए शुरू होने वाला है. रोहिणी घर-घर जाकर हर व्यक्ति से मिलेंगी. इससे पहले आज पूरा लालू परिवार भगवान की शरण में नजर आया.
लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद:सारण से मंगलवार से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने से पहले सोमवार को रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं. परिवार ने विधि-विधान से बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
'सिंगापुर से ही मैंने सबके नाक में दम किया था अब..'चुनावी बिगुल फूंकने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि सिंगापुर में बैठकर हम अकेले सब की नाक में दम किए हुए थे, सारण की धरती पर आ गए तो पूरी जनता हमारा साथ देगी. सारण की जनता, मां बहन, सभी तैयार हैं, हरिहरनाथ मंदिर में मैंने पूजा अर्चना की.
गर्भ गृह में की गई विधिवत पूजा:लालू परिवार ने मंदिर के गर्भ गृह में पहले विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद पानी और दूध से बाबा हरिहरनाथ की शिला पर अभिषेक किया. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री अन्य आधे दर्जन आचार्यो के साथ लगातार मंत्रोच्चारण करते रहे. वहीं लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का पूजा का संकल्प बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी बम बम बाबा ने कराया.
'रोहिणी आचार्य ने लिया विजय संकल्प': विजय रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा सीट से अपनी जीत और जनता की खुशहाली के लिए संकल्प के साथ पूजा अर्चना की. इस विषय में बम बम बाबा ने बताया कि आज लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ आए थे. बाबा हरिहरनाथ का रुद्राभिषेक , पूजन और श्रृंगार किया. इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि बाबा विजयी हो जनता का कल्याण हो ऐसा संकल्प कराईए.