ETV Bharat / bharat

एक साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, दरभंगा में बोलीं निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने दावा किया है कि भारत एक साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

Nirmala Sitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 10:30 AM IST

दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बिहार दौरे के पहले दिन दरभंगा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से समर्थ बनाना है. उन्होंने कहा कि आम जनता और विभिन्न संस्थाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा किया जा सकता है.

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: अपने संबोधन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभी हमारे देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है लेकिन अगले एक साल में हमारे देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी. इसके लिए जो भी संसाधन जुटाने की जरूरत है, उसे हरसंभव पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से सामर्थवान बनाना है.

दरभंगा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)

"माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले महिला केंद्रित बजट बनाने का आदेश देते थे पहले लेकिन अब महिला नेतृत्व में आर्थिक विषय में बजट बनाने बोलते हैं. महिला को सामने रखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था पांचवीं स्थान पर जहां हैं हम, तीसरे स्थान पर चली जाएगी अगले एक-आध साल में. इसका नेतृत्व में महिला के हाथ में होगा, मैं माता की धरती में खड़े होकर इस बात को रखना चाहती हूं. "- निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

Nirmala Sitharaman
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)

महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना मकसद: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं गरीब, महिला, किसान और युवाओं की सेवा करके विकसित भारत बनाने की दिशा में बेहतर कदम होगा. इसके लिए बैंकों के सभी अधिकारियों को एक शब्द में कहना चाहती हूं कि लगातार गांव-गांव में जाकर हर परिवार के योग्य लाभार्थी को लाभ दिलाने का काम करें.

Nirmala Sitharaman
दरभंगा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)

मखाना और मछली प्रसिद्ध: उन्होंने कहा कि इनसब चीजों के अलावे मिथिलांचल में मखाना प्रसिद्ध है. मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत बैंकों के माध्यम से मछुआरों को भी लाभ दिया जा रहा है. मखाना और मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. इससे खेतों में काम करने वाले किसानों के साथ-साथ पशुपालक, मछुआरा और बकरी पालन को भी लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर पहुंची पटना, 45 हजार युवाओं को 1300 करोड़ की देंगी सौगात

आ गई बिहार में बैटरी वाली आटा चक्की, लोग करेंगे कमाई, जानिए केन्द्र की ये स्कीम कैसे करेगी काम?

दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बिहार दौरे के पहले दिन दरभंगा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से समर्थ बनाना है. उन्होंने कहा कि आम जनता और विभिन्न संस्थाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा किया जा सकता है.

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: अपने संबोधन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभी हमारे देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है लेकिन अगले एक साल में हमारे देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी. इसके लिए जो भी संसाधन जुटाने की जरूरत है, उसे हरसंभव पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से सामर्थवान बनाना है.

दरभंगा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)

"माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले महिला केंद्रित बजट बनाने का आदेश देते थे पहले लेकिन अब महिला नेतृत्व में आर्थिक विषय में बजट बनाने बोलते हैं. महिला को सामने रखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था पांचवीं स्थान पर जहां हैं हम, तीसरे स्थान पर चली जाएगी अगले एक-आध साल में. इसका नेतृत्व में महिला के हाथ में होगा, मैं माता की धरती में खड़े होकर इस बात को रखना चाहती हूं. "- निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

Nirmala Sitharaman
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)

महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना मकसद: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं गरीब, महिला, किसान और युवाओं की सेवा करके विकसित भारत बनाने की दिशा में बेहतर कदम होगा. इसके लिए बैंकों के सभी अधिकारियों को एक शब्द में कहना चाहती हूं कि लगातार गांव-गांव में जाकर हर परिवार के योग्य लाभार्थी को लाभ दिलाने का काम करें.

Nirmala Sitharaman
दरभंगा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)

मखाना और मछली प्रसिद्ध: उन्होंने कहा कि इनसब चीजों के अलावे मिथिलांचल में मखाना प्रसिद्ध है. मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत बैंकों के माध्यम से मछुआरों को भी लाभ दिया जा रहा है. मखाना और मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. इससे खेतों में काम करने वाले किसानों के साथ-साथ पशुपालक, मछुआरा और बकरी पालन को भी लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर पहुंची पटना, 45 हजार युवाओं को 1300 करोड़ की देंगी सौगात

आ गई बिहार में बैटरी वाली आटा चक्की, लोग करेंगे कमाई, जानिए केन्द्र की ये स्कीम कैसे करेगी काम?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.